आरा : जमानत पर छुटकर षडयंत्र रच रहा था हिस्ट्रीशीटर, अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार...
आरा : भोजपुर के उदवंतनगर थाना पुलिस ने जेल से जमानत पर छूटने के बाद अपराध का षड्यंत्र रचते एक हिस्ट्रीशीटर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी उदवंतनगर थाना के बेलाउर गांव से हो सकी। इसकी जानकारी रविवार को सदर एएसपी परिचय कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया ऋषि चौधरी उर्फ सन्नी बेलाउर गांव का ही निवासी है। एक देसी पिस्टल व 12 कारतूस बरामद किया गयाहै। पूर्व से लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।
इसे लेकर प्राथमिकी की गई है। पूर्व में पंचायत समिति सदस्य दीपक गुप्ता एवं मिथुन हत्याकांड आदि कांडों में उसका नाम आया था। पंचायत समिति सदस्य हत्याकांड में जेल भी गया था। विगत नौ अक्टूबर 2024 को जेल से जमानत पर बाहर आया था। अभी तक उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक कांड में मिले हैं।
सदर एएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलाउर गांव में कुछ बदमाश अवैध हथियार लहरा रहे हैं, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
इसके बाद थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर उसे धर दबोचा। तलाशी में एक देसी पिस्तौल व बारह कारतूस बरामद किया गया है। उसके खिलाफ साल 2020 से 2023 के बीच पांच केस मिले हैं। इसमें दो हत्या, एक लूट व दो हत्या के प्रयास से जुड़े मामले हैं।
बता दें कि 28 अप्रैल 2023 की देर शाम बेलाउर गांव में बीडीसी सदस्य दीपक साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस कांड में बुटन चौधरी, उपेन्द्र चौधरी एवं ऋषि चौधरी समेत आधा दर्जन के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई थी। बाद में पुलिस दबिश के बाद वांछित ऋषि चौधरी ने कोर्ट में सरेंडर किया था ।