आरा जंक्शन पर गंदगी देख बिफरे रेल महाप्रबंधक, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा...

आरा जंक्शन पर गंदगी देख बिफरे रेल महाप्रबंधक, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा...

आरा : लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर परदेस से आने वाले यात्रियों को लौटने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे तैयारियों में जुट गया है।

पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों को लौटने के समय किसी तरह की समस्या न उठानी पड़े, इसके लिए आवश्यक गाइड लाइन जारी की गयी है। निर्देश के बाद तैयारियों का जायजा लेने और खामियों को दूर करने के मद्देनजर महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने शनिवार को कई स्टेशनों का निरीक्षण किया। शनिवार को आरा जंक्शन पहुंचे। जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान जीएम ने सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग एरिया, पैदल ऊपरगामी पुल, जनता मिल फूड प्लाजा, प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2, 3 एवं 4 पर लगे वॉश बेसिन एवं यात्री सुविधा के क्षेत्र में किए जा रहे जीएम से पूर्व डीआरएम जयंत कुमार ने बिहिया जाने के क्रम में आरा जंक्शन का निरीक्षण किया था।

आरा जंक्शन से ऐसे तो प्रतिदिन हजारों यात्री यात्रा करते हैं, लेकिन पर्व के दौरान आंकड़ा बढ़ जाता है। वर्तमान में प्रतिदिन करीब 60 हजार यात्री बाहर से आ रहे हैं। पूजा की समाप्ति के बाद लगातार तीन से चार दिनों तक में लौटने वाले यात्रियों की संख्या काफी होगी। यात्रियों को लौटने के क्रम में आरा जंक्शन पर कोई असुविधा न हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किया जायेगा। जीएम ने सर्कुलेटिंग एरिया में टेंट और कुर्सी लगाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाये। शुद्ध जनता मिल भोजन की व्यवस्था की जाय, ताकि कम दाम पर यात्री बढ़िया भोजन कर सके।

जीएम श्री खंडेलवाल ने आरा जंक्शन के प्लेट़फॉर्म संख्या चार पर गंदगी देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने एजेंसी को फटकार भी लगायी। कहा कि अगर आगे से ऐसा पाया गया तो कार्रवाई तय है। उन्होंने आरा जंक्शन पर सभी प्लेटफॉर्म पर शेड एवं डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। जीएम ने प्लेटफॉर्म दो और तीन पर स्थित फूड स्टाल से जुड़ी एक दुकान पर जाकर जनता भोजन के बारे में जानकारी ली। दुकान पर जनता भोजन नहीं रहने पर फटकार लगायी। कहा कि जनता मिल हर हाल में रखना है।

जीएम ने यात्रियों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सर्कुलेटिंग एरिया को खाली रखने का निर्देश दिया। उन्होंने ऑटो स्टैंड को अन्य जगह पर स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। इसके बाद स्टेशन के पश्चिमी हिस्से की खाली जमीन पर अस्थायी ऑटो स्टैंड तैयार कर लिया गया। उन्होंने ऑटो स्टैंड के लिए बोर्ड लगाने को भी कहा। इधर, वाशिंग पिट एरिया को भी जीएम ने देखा और वाशिंग पिट एरिया को और बढ़ाने के लिए रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा। चार नंबर प्लेटफॉर्म पर बने प्रतीक्षालय को खोलने का निर्देश दिया।

महाप्रबंधक ने प्लेट़फॉर्म चार के बुकिंग काउन्टर का भी निरीक्षण किया।इस दौरान ड्रेस में नहीं रहने पर कर्मियों को ड्रेस कोड का पालन करने को कहा। स्टेशन मास्टर हिमांशु कुमार के ड्रेस पर नेम प्लेट नहीं रहने का कारण भी पूछा।

महाप्रबंधक ने आरा जंक्शन के निरीक्षण के क्रम में यात्रियों से बात भी की। प्लेटफॉर्म संख्या चार पर लगी सासाराम-पटना पैसेंजर के यात्रियों से बात की। यात्री सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। यात्रियों से अपील की कि यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर ना चलें, यह खतरनाक है। ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा करने तथा ट्रेनों में बीड़ी सिगरेट का सेवन करने वालों के पर विशेष नजर रखने के लिए रेल सुरक्षा बल की टीम गठित की गयी है, जो ऐसी गतिविधि पर निरंतर नजर रख रही है।