आकाश इंटरप्राइजेज जॉय ई बाइक शोरूम का भव्य तरीके से हुआ उद्घाटन..
आरा : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन स्थित आकाश इंटरप्राइजेज जॉय ई बाइक के शोरूम का उद्घाटन भव्य तरीके से आरा नगर निगम के मेयर इंदु देवी और उनके समाजसेवी पति प्रेम पंकज, आलोक अंजन, अजय आकाश के द्वारा फीता काटकर संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन के बाद शोरूम के मालिक के द्वारा आरा नगर निगम के मेहर इंदु देवी और उनके समाजसेवी पति प्रेम पंकज को बुके देकर सम्मानित भी किया गया।
आरा नगर निगम के मेयर इंदु देवी ने बताया कि पुरानी पुलिस लाइन स्थित आकाश इंटरप्राइजेज द्वारा जॉय ई बाइक शोरूम खोला गया है। इस शोरूम में इलेक्ट्रिक बाइक कम दामों में मिलेगी जिससे ग्राहकों को भी खरीदारी करने में आसानी पड़ेगा।इस बाइक की चार्जिंग मात्र 4 से 5 घंटे में हो जायेगी। वही प्रेम पंकज उर्फ ललन जी ने कहा कि मैं अपने तरफ से इस संस्था के मालिक को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने प्रदूषण से बचाव हेतु इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम खोला है।
शहर में इलेक्ट्रिक बाइक आ जाने से प्रदूषण भी नहीं खेलेगा जिससे शहरवासी स्वच्छ और सुंदर वातावरण में रहेंगे। मैं शहरवासियों से अपील करूंगा कि आप लोग भी इलेक्ट्रिक बाइक का उपयोग अपने घरों में करें ताकि प्रदूषण को बचाया जा सके।जॉय ई बाइक के शोरूम का मालिक अजय आकाश ने बताया कि मेरे शोरूम का उद्घाटन आरा नगर निगम के मेयर इंदु देवी और उनके पति प्रेम पंकज उर्फ ललन जी के द्वारा किया गया है। मैं उन सभी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं कि वह अपना व्यस्ततम समय निकालकर मेरे शोरूम में पहुंचे।
इस बाइक की खासियत है कि मात्र 4 से 5 घंटे में फुल बैटरी चार्ज हो जाता है और यह बाइक 4 मॉडल बाजारों में उपलब्ध है।-इलेक्ट्रिक बाइक में हाइड्रॉलिक ब्रेक, ऑडियो प्लेबैक और व्हीकल ट्रैकिंग फंक्शंस हैं। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे है। इसे नई टेक्नोलॉजी से बनाया गया है, जो टक्कर और लचीलेपन को कम करती है। कंपनी के अनुसार, ये भारतीय सड़कों के लिए बनाए गए सबसे दमदार इलेक्ट्रिक वाहन हैं।