देवेश चंद्र ठाकुर व सम्राट चौधरी हुए आमने -सामने ,सभापति ने कुछ देर के लिए सभा किया स्थगित .. पूरी जानकारी ?

देवेश चंद्र ठाकुर व सम्राट चौधरी हुए आमने -सामने ,सभापति ने कुछ देर के लिए सभा किया स्थगित .. पूरी जानकारी ?
देवेश चंद्र ठाकुर व सम्राट चौधरी हुए आमने -सामने ,सभापति ने कुछ देर के लिए सभा किया स्थगित .. पूरी जानकारी ?

PATNA:  बिहार विधान परिषद में आज भारी हंगामा हुआ. दूसरे दिन सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, भाजपा सदस्य शिक्षक नेताओं को नजरबंद करने के बारे में सभापति को जानकारी दी. इस दौरान भाजपा सदस्यों ने कहा कि ऐसा लग रहा कि बिहार में इमरजेंसी है. पुलिस गुंडागर्दी कर रही है. पुलिस शिक्षकों व उनके नेताओं को घऱ में बंद कर दी है. इसके बाद भाजपा सदस्य वेल में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे. सदस्य मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे. संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी के जवाब से भाजपा सदस्य संतुष्ट नहीं हुए। विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी में भी भिड़ंत हो गई। भारी बवाल के बीच सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सदन की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. सदन स्थगित होने के बाद सभापति और नेता प्रतिपक्ष में मुर्दाबाद की नारेबाजी को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ता देख मंत्री अशोक चौधरी ने हस्तक्षेप किया.