आरा : छठ घाट का डीएम - एएसपी ने लिया जायजा, 80 से अधिक खतरनाक छठ घाट किए गए चिह्नित...

आरा : छठ घाट का डीएम - एएसपी ने लिया जायजा, 80 से अधिक खतरनाक छठ घाट किए गए चिह्नित...

आरा : लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी व्रतियों एवं जिला प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से जिले में 80 से अधिक खतरनाक छठ घाट चिह्नित किये गये हैं। गंगा और सोन नदियों में मोटर बोट से पेट्रोलिंग की जाएगी। इस दौरान गोताखोर भी अपनी नजर रखेंगे। जिले के 14 प्रखंडों में जगदीशपुर और शाहपुर प्रखंडों में सबसे अधिक और अगिआंव में सबसे कम खतरनाक घाट शामिल हैं। इन सभी घाटों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती रहेगी। छह प्रखंडों में एसडीआरएफ जवानों को तैनात किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक प्रखंड के लिए एक-एक मोटर बोट तैनात होंगे। अधिक जल वाले घाटों पर बैरिकेडिंग की जाएगी।

दूसरी ओर वॉच टावर व उद्घोषणा कक्ष की भी स्थापना की जाएगी। जिले के बड़हरा प्रखंड में पांच, कोईलवर में तीन, सदर आरा में तीन, उदवंतनगर में तीन, जगदीशपुर में तीन और बिहिया में तीन एसडीआरएफ की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा इन प्रखंडों में एक-एक मोटर बोट की भी तैनाती एसडीआरएफ की देखरेख की जाएगी। जिले के जगदीशपुर एवं शाहपुर प्रखंडों में सर्वाधिक खतरनाक घाट चिह्नित किये गये हैं। सबसे कम अगिआंव, पीरो एवं तरारी प्रखंडों में चिह्नित किये गये हैं।

बेलाउर घाट का डीएम-एएसपी ने लिया जायजा...

उदवंतनगर प्रखंड के बेलाउर गांव स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर छठ घाट का जायजा लेने मंगलवार को अधिकारियों ने जायजा लिया। छठ घाट का जायजा लेने पहुंचे डीएम राजकुमार से सूर्य मंदिर र्ट्स्ट के अध्यक्ष मधेश्वर शर्मा व सचिव शंटू चौधरी की ओर से कई तरह की मांग की गई। सबसे पहले केन्द्रीय उर्जा मंत्री व आरा के सांसद आरके सिंह की ओर से एनटीपीसी के सीएसआर फंड के लगाये जा रहे चार हाई मास्क लाइट का बिजली बिल फ्री कराने की मांग की। हालांकि डीएम ने कहा इसका खर्च मंदिर ट्रस्ट को उठाना होगा।

डीएम ने सीओ सुमित आनंद को वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने को लेकर मिट्टी भराई व गड्ढों को जेसीबी से बराबर करने का निर्देश दिया। वहीं छठ के एक दिन पहले से रास्ते पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने और दूसरे रास्ते से चलाने के निर्देश दिया गया। ट्रस्ट के लोगों की मांग पर जाटा बाबा मंदिर से लेकर सूर्य मंदिर परिसर के चारों तरफ सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी और पुरूष व महिला पुलिस बल की पर्याप्त मात्रा में तैनाती करने का निर्देश दिया।

मंदिर ट्रस्ट के लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से हर साल जायजा लिया जता है, लेकिन तालाब की साफ-सफाई से लेकर अन्य किसी तरह का आर्थिक सहयोग नहीं किया जाता है। सभी तरह का खर्च मंदिर ट्रस्ट को उठाना पड़ता है। बता दें कि हर साल करीब डेढ़ से दो लाख की संख्या में व्रतधारी छठ व्रत करने बेलाउर आते हैं। इतने बड़े परिसर में लाइट-साउंड से लेकर कई तरह के खर्च मंदिर ट्रस्ट को ही उठाना पड़ता है।

प्रमुख एवं खतरनाक छठ घाट...

आरा सदर : कलेक्ट्रेट तलाब घाट, गांगी नदी घाट, सलेमपुर गंगा नदी घाट, ईजरी नदी घाट, बहिरो लख । कोईलवर: टीवी सेनेटोरियम घाट, बहियार सोन नदी घाट एवं गोरैया सोन नदी घाट।

बड़हरा : गंगा छठ घाट केवटिया, सोहरा, बलुआ गंगा नदी घाट, केशोपुर, हेतमपुर, मौजमपुर, महुली एवं सिन्हा घाट।

अगिआंव : मड़नपुर छठ घाट।

संदेश : संदेश छठ घाट, त्रिकौल छठ घाट, नारायणपुर छठ घाट, सारिमपुर सोन नदी घाट, बचरी छठ घाट, नामसागर छठ घाट, फुलाड़ी छठ घाट, सरैया छठ घाट।

सहार: खड़ाव सोन नदी घाट, अंधारी सूर्य मंदिर सोन नदी घाट, करवासिन छठ घाट, बरूही घाट।

गड़हनी : बनास नदी गड़हनी बाजार छठ घाट, बनास नदी के काप घाट, शिवपुर सूर्य मंदिर घाट।

उदवंतनगर : बेलाऊर सूर्य मंदिर घाट।

जगदीशपुर : शिवजी के पोखरा, दावां पोखरा, दुलौर छेर नदी, नारायणपुर छेर नदी, हरदिया पूर्वी पोखरा, मसूढ़ी, कहथु, परसिया, हरिगांव पोखरा, ज्ञानपुरा बनास नदी, करण टोला बनास नदी, धाजा टोला बनास नदी, भटौली टोला छेर नदी, मेहन टोला छेर नदी, हरबंश टोला छेर नदी, असावन टोला, उजियारपुर छेर नदी के किनारे, महटाटी, असुधर छेर नदी, मंगुरा छेर नदी, बहुआरा, सिपाही के डेरा, असनी पुल।

शाहपुर : सुहिया, सोनकी, होरिल छपरा, बुझा राय के डेरा, पिपरा, धमौल भागड़ के उत्तर तरफ की नदी, सरना शिव घाट, पुलवा घाट, अंजना बाबा बर घाट धर्मावती नदी, भरौल कुटिया पर, धोबी घाट पर धर्मावती नदी पर।

बिहिया : बिहिया सूर्य मंदिर तालाब, बिहिया गांव नदी घाट, खरौनी नदी घाट, दुबौली नदी घाट, कल्याणपुर नदी घाट, मिश्रौली नदी घाट, तेघरा नदी घाट, कटेया नदी घाट, जमुआ नदी घाट।

पीरो: बहरी महादेव एवं कातर छठ घाट।

तरारी : बागर एवं देव सूर्य मंदिर छठ घाट।

चरपोखरी : नगरी छठ घाट, मलौर मेन रोड के बगल में छठ घाट, सीयाडीह पोखरा मेन रोड के बगल में, इटौर बड़ा पोखरा।

घाटों पर वाहनों के लिए होगी अलग पार्किंग...

छठ घाटों पर वाहनों के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि व्रतियों के साथ-साथ आम लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो। दूसरी ओर उद्घोषणा कक्ष से भीड़ को संयमित रहने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का लगातार उपयोग करते रहने की व्यवस्था की जाएगी। स्थानीय व्यवस्थापक को इसकी जिम्मेवारी दी जाएगी। गंगा एवं सोन में मोटरबोट और नाव से पेट्रोलिंग की जाएगी।