आरा : बाइक सवार अपराधियों ने फेरी वाले को मारी गोली...

आरा : बाइक सवार अपराधियों ने फेरी वाले को मारी गोली...

आरा : कोईलवर थाना क्षेत्र के 65 वाँ बालू घाट के समीप गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने मध्य प्रदेश निवासी एक फेरी वाले को गोली मार दी। युवक का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। अपराधियों ने युवक को दो गोलियां मारी है। गोली उसके बांए साइड पंजरी और दाहिने हाथ में लगी है। सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

जख्मी युवक मध्य प्रदेश के कटनी जिला अंतर्गत बरही थाना क्षेत्र के बिचपुरा गांव निवासी राजेंद्र पवार का 22 वर्षीय पुत्र सोल्जर पवार है। सोल्जर का पूरा परिवार अब भोजपुर जिले के कोईलवर गांव में रहता है और सोल्जर पवार गांव-शहर में घूम घूम कर रुद्राक्ष का माला बेचता है।

सोल्जर पवार ने बताया कि घर का राशन लाने के लिए कोईलवर बाज़ार गया हुआ था। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो नकाबपोश बदमाश आए और गोली चला दिया। उसने बताया कि दो दिन पहले ही एमपी से वो कारोबार करने के लिए भोजपुर आए थे और घूम-घूम कर रुद्राक्ष बेचते थे।