गड़हनी और पीराे में लगातार हो रही बिजली कटाैती से लाेग हो रहे परेशान...

गड़हनी और पीराे में लगातार हो रही बिजली कटाैती से लाेग हो रहे परेशान...

आरा : पिरो वगड़हनी क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान है। इतनी भीषण गर्मी में भी बिजली 10 मिनट भी लगातार नहीं टीक रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि रात में बिजली ट्रिप कर जाती है या फेज उड़ जाता है। ग्रिड में तैनात कर्मी सोए रहते है जब नींद खुलती है तो बिजली चालू करते है। इतनी उमस भरी गर्मी में दिन भर उपभोक्ता परेशान रहे, लेकिन बिजली कर्मी मनमानी करते रहे। बिजली काटने का कारण भी साइट पर अपलोड नहीं किया जाता है।

रात में ग्रिड में एक विद्युत कर्मी की ड्यूटी रहती है कि किस फीडर में कब ट्रिप करती है या फेज उड़ता है तो उन्हें तुरंत जाकर ठीक कर फिर बिजली दी जाती है। वहाँ तैनात कर्मी पदाधिकारी फोन तक नही उठाते। गड़हनी निवासी मनजी पंडित ने बताया कि मेरा बिजली बिल बकाया था मैं जाकर पांच हजार रुपये जमा कर दिए उसके बाद भी घर पर जाकर बिजली काट दी गई।

जबकि कई उपभोक्ताओं का हमसे अधिक राशि बाकी है। वहीं सहायक विद्युत अभियंता से शिकायत करने के बाद भी कोई एक्शन नही लिया जाता है। अधिकारियों के अनुसार ऊपर से जब लोड कम मिलता है जिसके चलते सभी फीडरों में बारी बारी से बिजली काट कर दी जाती है। गड़हनी फीडर को दो तरफ से जोड़ा गया है।

पदाधिकारियों की लापरवाही से कटौती...

एक जगदीशपुर से व दूसरा पीरो से यदि जगदीशपुर से कोई दिक्कत हुई तो पीरो से बिजली उपभोक्ताओं को देनी है।यहां बिजली पदाधिकारियों के लापरवाही व लचर व्यस्था के कारण दोनों तरफ से बिजली नही मिल पाती है।