पाँच दिनों के लिए संसद ने विशेष सत्र बुलाया .. क्या है रणनीति ?
NBL PATNA :संसद का विशेष सत्र बुलाये जाने की सूचना के बाद राजनीतिक कयासों का दौर जारी है.केंद्र सरकार ने संसद का यह विशेष सत्र पांच दिनों के लिये 18 से 22 सितंबर के बीच बुलाया है. वैसे तो कई बार विशेष सत्र बुलाए गए हैं लेकिन जब इस साल पांच राज्यों में विधानसभा और अगले साल कुछ राज्यों की विधानसभा के साथ लोकसभा के चुनाव होने हैं, तो इस विशेष सत्र को लेकर संभावनाओं का बाजार गर्म है.सद के विशेष सत्र के ऐलान के साथ ही 'वन नेशन- वन इलेक्शन' की चर्चा तेज हो चुकी है। जबकि विपक्ष विशेष सत्र की घोषणा के समय और तरीके को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है.