आरा में अपराधियों का तांडव जारी, फाइनेंस कर्मी को मारी 9 गोलियां, मौत...

आरा में अपराधियों का तांडव जारी, फाइनेंस कर्मी को मारी 9 गोलियां, मौत...

आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में रविवार को हथियारबंद अपराधियों ने एक बजाज फाइनेंस कर्मी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मृतक 23 वर्षीय मुकेश कुमार सिंह थाना क्षेत्र के ही भेल डुमरा गांव निवासी शंकर सिंह के पुत्र थे। वह पेशे से बजाज फाइनेंस कर्मी था एवं आरा शहर के कतीरा स्थित बजाज फाइनेंस में डीसीए (कनेक्शन बॉय) के पद पर करीब एक साल से कार्यरत था।

मृतक को काफी करीब से लगभग नौ गोलियां मारी गई है। जिसमें छह गोली सिर, एक गोली प्राइवेट पार्ट्स के पास एवं दो गोली बाएं साइड गर्दन में मारी गई है। अपराधी तीन-चार की संख्या में थे जो सफेद रंग की अपाचे बाइक पर आए थे और चेहरे पर नकाब लगाए हुए थे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से नौ खोखा एवं एक मोबाइल भी बरामद किया है।

एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि सारंगपुर गांव के थोड़ा पहले स्वास्तिक ईट भट्ठा के पास एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना स्थानीय पुलिस को प्राप्त होती है। सूचना प्राप्त होते ही थाना गश्ती, थानाध्यक्ष और अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां ज्ञात होता है कि भेल डुमरा के रहने वाले मुकेश कुमार सिंह पिता शंकर सिंह को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के द्वारा सिर में गोली मार दी गई। जिसके बाद में पुलिस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के कारण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे और अन्य स्रोत से सूचना इकट्ठा करके घटना के खुलासे की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम ने कार्य आरंभ कर दिया है।

इधर, मृतक के पिता शंकर सिंह ने बताया कि उनके गांव एवं दूसरे गांव के लड़कों से एक वर्ष पूर्व झगड़ा हुआ था। जिसको लेकर उस समय दूसरे गांव के लड़के द्वारा उनके बेटे को धमकी दिया गया था कि मैं तुम्हें देख लूंगा। हालांकि बाद में बात खत्म हो गई थी।

मृतक अपने कतीरा स्थित बजाज फाइनेंस कार्यालय में था उस समय पिता की फोन पर उससे बात भी हुई थी तब उसने कहा था कि मैं अभी ड्यूटी पर हूं कुछ देर में घर लौट आऊंगा। प्रतिदिन की भांति जब वह कलेक्शन का पैसा आरा शहर के कतीरा स्थित बजाज फाइनेंस कार्यालय में जमा कर बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान सारंगपुर गांव स्थित स्टेट बोरिंग के समीप उसका पीछा कर रहे अपाची बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने उसके बाइक को रुकवाया। इसके बाद गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी।