दवा के पैकेट से मिला कारतूस, पुलिस को संदेह, जिस नंबर से आया था कॉल वह घर का ही निकला...
आरा : चांदी थाना क्षेत्र के चांदी चौक स्थित एक दवा दुकान के दुकानदार तेजनारायण उर्फ टुन्नू की शनिवार की सुबह गर्दन मेें गोली लगने से हुई मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस वैज्ञानिक और तकनीकी रूप से जांच में लगी हुई है।
इस केस में पुलिस का संदेह तब बढ़ा जब एफएसएल की टीम द्वारा दुकान के अंदर जहां खून गिरा हुआ था। वहां से नमूना और उसके आसपास से फिंगर प्रिंट लिए जाने के दौरान एक 315 बोर का देसी पिस्ताैल मिला। पिस्तौल के अंदर बैरल में खोखा भी मिला।
पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब दवा के पैकेट से 315 बोर का चार कारतूस मिला। पुलिस दूसरी बार हुए पोस्टमार्टम के दौरान सिर के भाग से मिले पिलेेट एवं पिस्ताैल के बैरल से मिले खोखा दोनों को जांच के लिए एफएसएल भेजकर मिलान कराएगी।
दूसरी ओर वारदात के बाद चांदी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार, संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार एवं कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार गुत्थी सुलझाने में लगे रहे। इधर, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में यह संदिग्ध मामला प्रतीत हो रहा है।
प्रारंभ में गले पर खून का निशान पाया गया था। जिसको देखने से लग रहा था कि गला रेत कर हत्या की गई है। लेकिन ,बाद में एफएसएल की विशेषज्ञ टीम की जांच तथा पोस्टमार्टम से पता चला कि गले में नीचे से गोली लगी थी, जो सर के अंदर फंसी हुई थी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान सिर के भाग से पिलेट ( गोली का अग्र भाग) मिला है। घटनास्थल से एक देसी पिस्तौल और कुछ गोली भी बरामद किया गया है।
सुबह में शव मिलने के बाद जिस संदिग्ध नंबर से मोबाइल पर काल आने एवं दुकान पर जाने के बाद हत्या होने की बात कही जा रही थी, उसकी भी तकनीकी रूप से जांचकी गई। उपराेक्त संदिग्ध नंबर का सीडीआर मारे गए फरहंगपुर निवासी दुकानदार तेजनारायण उर्फ टुन्नू के नाम पर ही निकला। मोबाइल के यूजर पत्नी या पुत्री बतायी जा रही है। सीडीआर के आधार पर पुलिस मृतक के घर पहुंची। मृतक की पुत्री व पत्नी से पूछताछ की गई। जिस मोबाइल सेट में सिम काम कर रहा था उसे भी देखा गया तो वह टूटा पाया गया। शुरूआती पूछताछ में कथित रूप से दुकानदार द्वारा ही घर में झगड़े के दौरान गुस्से में पटककर तोड़े जाने की बात सामने आ रही है।
सवाल है कि दवा दुकान के अंदर अगर गोली से माैत हुई तो दुकान से करीब 25 मीटर दूर स्वास्थ्य उपकेन्द्र के पास से शव कैसे पहुंचा? दवा दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा एक महीने से काम नहीं कर रहा है। पुलिस गाेली लगने के बाद छटपटाकर स्वास्थ्य उपेन्द्र के पास जाने की संभावना जता रही है।
चांदी के फरहंगपुर निवासी दवा दुकानदार तेजनारायण उर्फ टुन्नू की मौत के मामले में स्वजन हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे है। हालांकि, पुलिस को स्वजन की बात हजम नहीं हो रही है।
इधर, मृतक के पुत्र अनमोल ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब पांच बजे किसी का फोन आया था कि दवा लेना है। जिसके बाद पापा तुरंत घर से निकल गए थे। मृतक के बड़े भाई चुन्नू सिंह ने बताया कि सुबह छह बजकर दस मिनट पर टहलने निकली महिलाओं और ग्रामीणों ने उपस्वास्थ्य केंद्र चांदी के समीप टुन्नू का शव पड़े होने की सूचना दी। प्रतीत हो रहा की हत्या की गई है।
पुलिस मारे गए दवा दुकानदार टुन्नू के मोबाइल का वाट्सएप चैटिंग व वाट्सएप काल भी खंगाल रही है। वाट्सएप चैटिंग मेें किसी महिला से बात होने की बात सामने आ रही है। मृतक अपने तीन भाई में छोटे थे। बड़े भाई मुन्ना झारखंड के टाटा में रहते है। मंझले भाई चुन्नू सिंह ग्रामीण चिकित्सक है। मृतक के परिवार में मां उषा देवी,पत्नी कांति देवी व दो पुत्र अनमोल, रौनक एवं एक पुत्री दीपिका है।