आरा : ट्रेन रोकने में 50 के खिलाफ एफआईआर, आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा- वीडियो फुटेज पर भी होगी कार्रवाई...

आरा : ट्रेन रोकने में 50 के खिलाफ एफआईआर, आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा- वीडियो फुटेज पर भी होगी कार्रवाई...

आरा : दानापुर रेल मंडल के बिहिया स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने के दौरान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत के बाद रेल ट्रैक पर शव रोकने से तीन घंटे परिचालन बाधित करने के मामले में आरपीएफ ने 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसकी पुष्टि आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने की। बताया कि अभी अनुसंधान चल रहा है। वीडियो फुटेज के आधार पर भी कार्रवाई की जायेगी।

बता दें कि दस साल की बेटी अंशु कुमारी के साथ उदवंतनगर के मसाढ़ टोला निवासी लक्ष्मण साह के 35 वर्षीय पुत्र दिनेश साह रेल ट्रैक से जा रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गये। उनकी मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी बाल-बाल बच गयी। बिहिया उत्तरी छोर से एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के लिए ओवरब्रिज पर मरम्मत कार्य चलने की वजह से रास्ता फिलहाल बाधित है। इसी बीच डाउन मेन लाइन में मालगाड़ी आकर खड़ी हो गई थी।

मालगाड़ी के नीचे से ट्रैक पार करने में पिता को डाउन लाइन पर आ रही ट्रेन दिखाई नहीं पड़ी, जिससे चपेट में आने से मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलते नगरवासियों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने स्टेशन पर ही धरना पर बैठ शव उठाने से रोक दिया। इससे तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहा।