आरा : छापेमारी में दो अवैध रायफल और 29 गोलियों के साथ एक गिरफ्तार...
आरा : भोजपुर जिले में पुलिस इन दिनों अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लागातार छापेमारी अभियान चला रही है। जहां इस विशेष छापेमारी अभियान के क्रम में पुलिस को आज कई महत्वपूर्ण सफलता भी मिली है। जिसकी जानकारी भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉफ्रेंस में दी।
एसपी ने बताया कि रविवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संगम टोला गांव में एक शख्स अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। वह किसी बड़ी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद जगदीशपुर डीएसपी राजीव चन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घर में छापेमारी कर दो अवैध रायफल और 315 बोर का 29 कारतूस बरामद किये। साथ ही विभुति भूषण सिंह को धर दबोचा गया। बरामद रायफलों में एक देसी और दूसरा रेगुलर बताया जा रहा है।
एसपी के अनुसार, हथियार का कोई भी कागज पुलिस को उपलब्ध नहीं कराया गया है। पूछे जाने पर गोल-मटोल जवाब दिया गया। पुलिस जांच कर रही है। जांच के उपरांत ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ के दौरान आरोपित द्वारा यह भी नहीं बताया गया है कि उसने यह हथियार कहां से लाया है। इसके कारण पुलिस उसे अवैध मानकर चल रही है।
वहीं दूसरी तरफ दो अलग-अलग जगहों से 283 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिली कि शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी स्थित लाइन होटल के पास कार से अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है। वहां से बाइक से शराब की खेप दूसरी जगह भेजी जानी है। पुलिस ने तत्काल होटल के पास छापेमारी की। तब पुलिस को देख सभी तस्कर पानी में कूद कर भाग गये। इसके बाद मौके से बिहार नंबर की एक आल्टो कार और यूपी नंबर की एक बाइक बरामद की गयी। तलाशी के दौरान कार से 180 एमएल की 12 सौ पीस फ्रुटी (216 लीटर) बरामद की गयी गयी।
उसी तरह बिहिया थाना के बेलवनिया गांव के पास 1 बाइक पर लदा 372 पीस फ्रूटी पैक शराब को बरामद कर लिया। तस्करी में शामिल सभी धंधेबाजों की पहचान कर ली गयी है। उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
वहीं, पुलिस टीम ने नगर थाना इलाके से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल को सिन्हा ओपी अन्तर्गत सिन्हा बांध से बरामद किया। इस कांड में बाइक चोरी करने वाले धोबहां ओपी के बसंतपुर गांव निवासी राहुल यादव को पकड़ा गया है, जिसे पुलिस पूछताछ करने के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।