मुज़फ़्फ़रपुर में स्वर्गीय रामआह्लाद चौधरी की की ३६ वी पुण्यतिथि मनायी गई -छात्रा को मिल सिलाई मशीन .. पूरी जानकारी ?

मुज़फ़्फ़रपुर में स्वर्गीय रामआह्लाद चौधरी की की ३६ वी पुण्यतिथि मनायी गई -छात्रा को मिल सिलाई मशीन .. पूरी जानकारी ?
मुज़फ़्फ़रपुर में स्वर्गीय रामआह्लाद चौधरी की की ३६ वी पुण्यतिथि मनायी गई -छात्रा को मिल सिलाई मशीन .. पूरी जानकारी ?

NBL PATNA :आज दिनांक ३ अगस्त गाँव चक बरकुरवा प्रखंड कांटी मुज़फ़्फ़रपुर में स्वर्गीय रामआह्लाद चौधरी की की ३६ वी पुण्यतिथि मनायी गई। इस अवसर पर उनके पुत्र एसपी चौधरी उनकी धर्मपत्नी कुसुम चौधरी, पोता डॉ रत्नेश चौधरी पौत्र बहू डॉ प्रियंका चौधरी और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय चौधरी को श्रद्धांजलि और नमन किया। विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि  गौरव राय ऑक्सीजन मैन को रत्नेश चौधरी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।गौरव राय के द्वारा एक छात्र को साइकिल और एक छात्रा को सिलाई मशीन दिया गया।

मंच का संचालन डॉ रत्नेश चौधरी ने करते हुए अपने दादा के संस्मरण को सबके साथ साझा किया।स्वर्गीय चौधरी की पुत्र बहू कुसुम चौधरी के द्वारा भजन गा कर सुनाया। इस अवसर पर गौरव राय ने एक बच्चे की वीर भक्ति के गाने और अभिनय को सुन कर एक साइकिल देने का वादा किया।श्री राम सिंह,विनोद सिंह, मनोज सिंह,मिंटू चौधरी? अभिनन्दन चौधरी, सम्भु चौधरी, दिनकर चौधरी, चंदन ठाकुर, राजनारायण,अर्जुन, गणेश साह, समेत आने ग्रामीण उपस्थित रहें।गौरव राय ने बताया की हम कुछ ही लोग यदि चाहे तो अपने आस पास के लोगों के जीवन स्तर में काफ़ी बदलाव ला सकते हैं।मेरी मुहिम में लोगों का सहयोग मिल रहा है। बिहार के भिन्न भिन्न कोनों से लोग मदद के लिये आ रहें है।