आरा : गोलीकांड का मास्टरमाइंड समेत 4 गिरफ्तार, दुकानदारों को बनाया था निशाना...
आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित नमस्ते मार्ट के मालिक सियाराम सिंह और एल्यूमीनियम दुकान के स्टाफ पप्पू कुमार को सरेआम गोली मारे जाने के मामले में भोजपुर पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है।
इस कांड में शामिल मास्टरमाइंड समेत 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधी उदवंत नगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव निवासी शिवजी यादव के बेटे ऋषि यादव, विष्णुनगर निवासी अखिलेश राय का बेटा अविनाश राय, तेतरियां गांव निवासी कृष्ण सिंह का बेटा चंदन सिंह और नारायणपुर थाना क्षेत्र के सितुहारी गांव निवासी शैलेश मौआर का बेटा गजेंद्र कुमार शामिल है।
इधर, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, 2.125 किलो ग्राम गांजा और एक मारुति सुजुकी ब्रेजा और 3 मोबाइल बरामद किया गया। पकड़ा गया मास्टरमाइंड अविनाश राय पर 2 नवादा थाना में हत्या के प्रयास और 1 अगिआंव बाजार थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
एसपी ने बताया कि उदवंतनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में कुछ अपराधकर्मी मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने जा रहे हैं। इसके बाद अवैध मादक पदार्थ की बरामद की और अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भावना की तरफ से आ रहे एक कार को पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया। गाड़ी में सवार अपराधकर्मी अपनी गाड़ी तेजी से खलीसा मोड़ की तरफ भगाना चाहा। जिसे पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पियनिया-खलीफा मोड़ के पास गाड़ी को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गाड़ी में सीट के नीचे रखा झोले में 2.125 किलोग्राम गांजा और उसमें सवार अपराधियों के पास से 2 पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
इसे लेकर उदवंत नगर थाना में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने 16 जून और 17 जून को उदवंतनगर थाना अंतर्गत नमस्ते इंडिया मार्ट और हर्ष मार्बल और एल्युमिनियम दुकान पर दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। इसमें मार्ट मलिक सियाराम सिंह और एल्यूमीनियम दुकान के स्टाफ पप्पू कुमार को गोली लगी थी। इस गोलीकांड मामले में सभी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।
सरेआम फायरिंग करने के मामले में घायल मार्ट मलिक सियाराम सिंह के बयान पर उदवंतनगर थाना में 3 अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिक कराई गई थी। इसके बाद सीसीटीवी के आधार पर सभी अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया था। सीसीटीवी में साफ दिख रहा था हथियारबंद अपराधियों द्वारा सरेआम दो दुकानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोग को गोली मार दी थी।
अंधाधुंध फायरिंग की वारदात के बाद दुकानदारों और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया था। इसके बाद स्थानीय दुकानदार और आक्रोशित लोगों ने आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर जीरो माइल के पास आगजनी कर और सड़क जाम कर दिया था। इसके बाद एएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने गोलीकांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।