आरा के जीरो माइल पर लगातार दूसरे दिन गोलीबारी, दो को लगी गोली, गुस्साए दुकानदारों ने सासाराम रोड किया जाम...

आरा के जीरो माइल पर लगातार दूसरे दिन गोलीबारी, दो को लगी गोली, गुस्साए दुकानदारों ने सासाराम रोड किया जाम...

आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित एक नमस्ते मार्ट और एक एल्मुनियम दुकान पर सोमवार की शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

फायरिंग के दौरान नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी मार्ट मालिक 65 वर्षीय सियाराम सिंह और दूसरे दुकान में काम कर रहे चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव निवासी अजीत कुमार सिंह को गोली लग गई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीन अपराधी हथियार लहराते हुए आसानी से भाग निकले। नमस्ते मार्ट के मालिक सियाराम सिंह को बाएं साइड पेट मे गोली लगी है। स्टाफ पप्पू को गोली बाएं हाथ में पर लगी है। आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई है।

वहीं जीरो माइल पर पिछले दो दिनों से लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं से नाराज होकर स्थानीय दुकानदार और लोग सड़क पर उतर गए। इस दौरान उन लोगों ने आरा सासाराम मुख्य मार्ग पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि 16 जून की देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने जीरो माइल स्थित दो दुकानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसके कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है।

वहीं, इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर दुकानदारों और स्थानीय लोगों के सब्र का बांध टूट गया।वे लोग सड़क पर उतर गए, इस दौरान गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लगातार दो दिनों से हो रही फायरिंग की घटनाओं से लोगों में काफी आक्रोश है। अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

सड़क जाम कर रहे दुकानदारों का कहना है कि निशाना बनाकर दुकानों में फायरिंग की गई। जिसके कारण सभी लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं। जब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे लोग सड़क से नहीं हटेंगे। उनके सामने अब जीने मरने का सवाल है। एक दिन पूर्व अपराधियों ने जीरो माइल इलाके में दर्जनों राउंड फायरिंग की थी और फरार हो गए थे।

सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम सूचना मिली कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित दुकान पर गोली चली है। पहले सूचना मिली के एक युवक को गोली लगी है। फिर दूसरे युवक को भी गोली लगने की बात सामने आई। हम लोग इस घटना की जांच कर रहे हैं और आसपास के लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाल रहे हैं।

सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा घटना को जिसने भी अंजाम दिया है उसे छोड़ नहीं जाएगा। 24 घंटे के लिए सुरक्षा भी प्रोवाइड कर रहे हैं। कल भी गोलीबारी की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने एक्शन भी लिया है और जो भी सीसीटीवी फुटेज हमे मिला था उसकी भी जांच की जा रही है। गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। आज भी जिन लोगों ने गोली चलाई है। वह वही लोग हैं या किसी और गैंग के हैं। उसकी जांच की जा रही है।