आरा : ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में पिता-बेटे की मौत...
आरा : आरा में सोमवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रामदास टोला पेट्रोल पंप के पास बेलगाम ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। इसमें पिता और बेटे की मौत हो गई। वहीं पत्नी की स्थिति नाजुक है। पत्नी की नाजुक हालत को देखते हुए उसे आरा सदर अस्पताल से रेफर कर पटना भेज दिया गया है।
बताया जाता है की सभी पांचवीं सोमवारी में गुप्ता धाम से ताराचंडी दर्शन कर गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे लोग रामदास टोला स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
मृतकों में तीयर थाना क्षेत्र के हुल्लास टोला गांव निवासी 35 वर्षीय रविंद्र कुमार एवं 12 वर्षीय उनका पुत्र रोहन कुमार शामिल है। मृतक रविंद्र कुमार बिहार पुलिस में जवान थे एवं वर्तमान में गया में पोस्टेड थे। जबकि जख्मी उनकी 30 वर्षीय पत्नी आशा देवी है।
बताया जाता है कि मृतक जवान अपने चार बहन व दो भाई में तीसरे स्थान पर था। मृतक रोहन कुमार अपने दो बहन व एक भाई में बड़ा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था।