गर्मी से मिलेगी राहत ,मौसम विभाग ने जारी किया आदेश .. जानिए कहाँ कहाँ होगी बारिश ?
NBL PATNA : बिहार के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 4 दिनों तक लगातार भारी बारिश होगी। मौसम विभाग की माने तो 9 से 12 जुलाई तक तेज बारिश होने के आसार हैं। अधिकतर जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग ने रविवार को तेज बारिश को लेकर सूबे के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार में मध्यम बारिश होगी। अगले 5 दिनों के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।
मौसम विभाग के मुताबिक किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार जिले के कुछ स्थानों पर बारिश (Rain Alert) का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, भागलपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश (Rain Alert) को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।