चिराग की हो सकती मोदी कैबिनेट में एंट्री ,दिल्ली से आया बुलावा .. क्या है रणनीति ?

चिराग की हो सकती मोदी कैबिनेट में एंट्री ,दिल्ली से आया बुलावा .. क्या है रणनीति ?
चिराग की हो सकती मोदी कैबिनेट में एंट्री ,दिल्ली से आया बुलावा .. क्या है रणनीति ?

NBL PATNA : लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान को केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को चिराग पासवान से मुलाकात की. दोनों नेताओं की हुई मुलाकात के बाद चिराग ने आननफानन में अपनी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से बात की और उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्ली के लिए रवाना होने के पहले चिराग ने कहा कि पार्टी की बैठक में पदाधिकारियों ने मुझे अधिकृत किया कि एनडीए से गठबंधन करने के फैसले पर क्या अंतिम निर्णय हो.

उन्होंने कहा कि एनडीए से गठबंधन की चर्चा पहले से चल रही थी. समय-समय पर लोजपा रामविलास ने बीजेपी का उपचुनाव में सहयोग किया था. अब 2024 के लोकसभा और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी का गठबंधन किसके साथ होगा पार्टी की आज की बैठक में उस पर चर्चा हुई है. हालाँकि उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर जब तक पूरी तरह फैसले नहीं हो जाता तब तक इसे सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। पार्टी के सभी नेताओं ने मुझे गठबंधन करने के लिए अधिकृत किया है. कुछ बैठकों के बाद गठबंधन पर फैसला सामने आ जाएगा।

इस बीच लोजपा (रामविलास) के सूत्रों का कहना है कि चिराग पासवान को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर बात हुई है. नित्यानंद राय ने इसी खास संदेश के साथ चिराग पासवान से मुलाकात की थी. उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का संदेश चिराग को दिया है कि अगर वे एनडीए में शामिल होते हैं तो उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया जायेगा. संभवतः 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल विस्तार करेंगे. उस दिन चिराग पासवान को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है.