गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश को दिया करारा जबाब -बोलें बिलकुल मोदी जी इतिहास को बदल रहे है ,क्या बोलें .. पूरी जानकारी
NBL PATNA : लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कहा जा रहा है कि बीजेपी इतिहास बदलने की बात कर रहे हैं उसको लेकर गिरिराज सिंह ने कहा है कि हम लोग इतिहास बदल ही रहे हैं जिस देश में 75 साल गरीबों को सड़क पर शौच के लिए जाना पड़ता था इससे बड़ा इतिहास क्या है पानी ना मिले पानी उसको पहुंचाना इससे बड़ा क्या होगा केवल संसद भवन का नहीं बन रहा है कल आपने सुना कि गरीबों का घर में 29 साल में भी 3:15 करोड़ घर बना और 9 साल में चार करोड़ घर बनवाएं
विपक्षी दलों की 12 जून को बैठक है इसको लेकर गिरिराज सिंह ने कहा इसमें क्या दिक्कत है पहले तो नितीश बाबू 12 जून के साथ-साथ 25 तारीख का भी आह्वान करें कि उस दिन राष्ट्रीय करेंगे गंगा का बालू गाय का गोबर गंगाजल नीतीश कुमार 74 के आंदोलन के उपज रहे और आपातकालीन में जयप्रकाश के नेतृत्व में निकल कर आ गया है और आज वहीं कांग्रेस के साए में घूम रहे हैं प्रधानमंत्री का साया सपना देख रहे हैं आज किस मुंह से एकता की बात करेंगे जो आपात काल का दिन भूल गए क्या इसलिए प्रेषित करें पहले बालू गोबर गाय के गोबर और गंगाजल से
नया संसद भवन में हरिवंश सिंह के जानें लेकर जेडीयू सवाल खड़ा कर रहा है इसको लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू सवाल खड़ा कर रहा है नितीश बाबू प्रधानमंत्री बनने में सब कुछ अपना खो दिया।