सिवैया गाँव में युवक को बंधी बनाकर बेरहमी से पीटा ,युवक की हालत गंभीर, खबर मिलते पान समाज के नेता आई . पी गुप्ता पहुंचे -थाना में दिया आवेदन .. पूरी जानकारी .. ?

सिवैया गाँव में युवक को बंधी बनाकर बेरहमी से पीटा ,युवक की हालत गंभीर, खबर मिलते पान समाज के नेता आई . पी गुप्ता पहुंचे   -थाना में दिया आवेदन  .. पूरी जानकारी .. ?
सिवैया गाँव में युवक को बंधी बनाकर बेरहमी से पीटा ,युवक की हालत गंभीर, खबर मिलते पान समाज के नेता आई . पी गुप्ता पहुंचे   -थाना में दिया आवेदन  .. पूरी जानकारी .. ?

NBL PATNA :सिवैया गाँव में एक दीपक कुमार नामक व्यक्ति को मुखिया समेत गाँव के दुकानदार ने बेरहमी से मारा पीटा है लड़के ने पुलिस थाने में आवेदन दिया है आवेदन में उन्होंने कहा है की अनुसूचित चाहि पान' कमजोर कर्ज से है। दिनांक 4/7/23 को  नानी यहाँ जाने के क्रम में मारे गांव स्थित मोती साह  के किराना  दुकान से स्वीट सुपारी खरीदने गया  तो मोती सह के पुत्र अमरजीत साह ने मुझपर छोरी का इल्जाम लगाकर बांध कर बेरहमी से पीटा साथ ही मुखिया पर आरोप लगाया है । 

उसका कहना है की मुखिया दिलीप सिंह स्कॉर्पियो से गुस्से में आया और जाति सूचक गली देते हुए कहा की इसको धूप में बांधकर मारो इसकी सारी गर्मी उतार दी जाएगी फिर उसके बाद सिवैया पंचायत के मुखिया ने बोला 51000 रुपया जुर्माना दो नहीं तो जान से मार देंगे । 

उसके बाद पीड़ित की माँ ने मुखिया से बोला की मेरे पास एक भी रुपया नहीं है ,तब मुखिया ने बोला की पैसा दो नहीं तो किडनी निकाल के बेच देंगे साथ ही अपने ड्राइवर को बोल की इसको गाड़ी के डिक्की में बांध दो नहीं तो गाड़ी का चक्का चला दो तब ड्राइवर ने पीड़ित की आँखों में मिर्ची डाल दिया साथ दी बेरहमी से पिटाई की  ,उसके बाद पीड़ित की माँ बेटे की जान बचाने के लिए पैसे की इंतेजाम मे गाँव की तरफ चल पड़ी ,उसके बाद मुखिया वहाँ बैठ के दारू पीने लगा और बोला जब तक इसकी माँ आती है तब तक धूप में इसको पीटते रहो ,करीब साढ़े पाँच में पीड़ित की माँ कहीं से 11000 रुपया लाके मुखिया को देती है . 

खबर मिलने पर पान समाज के नेता आइ . पी गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लिए ,साथ ही पीड़ित परिवार को हौसला दिए ,आइ. पी गुप्ता ने डीएसपी से बात कर उचित कारवाई के लिए बोलें । 

उन्होंने प्रेस वार्ता कर मीडिया को घटना की जानकारी भी दी ।  

थाना मे आवेदन दे दिया गया है आवेदन में मुखिया ,ड्राइवर ,दुकानदार समेत अन्य लोगों को आरोपित किया गया है ..