शहीद देशभक्तों को नमन करने का दिन है अगस्त क्रांति दिवस: डॉ मदन मोहन झा
NBL PATNA :अगस्त क्रांति दिवस के मौक़े पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाक़त आश्रम में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस संवाददाता सम्मेलन को विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद ख़ान और विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा ने संबोधित किया।
विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद ख़ान ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर 1947 के आजादी के बीच के नब्बे वर्षों के कालखंड में अगस्त क्रांति दिवस का विशेष महत्व है और इसी वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के ख़िलाफ़ निर्णायक लड़ाई को राह दिखाई और करो या मरो का नारा बुलंद किया। देश की आज़ादी में इस दिवस का सार्थक महत्व रहा है और सेवादल के साथियों ने उनके इस आंदोलन में अपनी शहादत देकर इसे व्यापक कर दिया था। आज उन सभी महान शहीदों को नमन करने का दिवस है।
बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि अगस्त क्रांति ने इस देश की आजादी की लड़ाई को धार दी और इसी के परिणामस्वरूप अंग्रेजों की भारत पर पकड़ कमजोर होते गई। उन्होंने कहा कि देश को आज़ाद कराने में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की बाज़ी लगाई थी और उसी की देन है कि हमारा देश आजाद हुआ। साथ ही उन्होंने बिहार में महागठबंधन की सरकार को आज एक वर्ष पूरे होने पर महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को शुभकामना प्रेषित करते हैं।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने वालों में विधानसभा में दल के नेता डॉ शकील अहमद खान और पूर्व अध्यक्ष व विधान परिषद में दल के नेता डॉ मदन मोहन झा के साथ मंच पर मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, प्रवक्ता आनंद माधव, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष डॉ शरवत जहां फ़ातिमा,निर्मल वर्मा , ब्रजेश प्रसाद मुनन ,सेवादल के मुख्य संगठक डॉ संजय यादव, सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।