जेडीयू ने शराब छोड़ो, दूध पीओ अभियान का किया आगाज .. जानिए पूरा मामला ?

जेडीयू ने  शराब छोड़ो, दूध पीओ अभियान का किया  आगाज .. जानिए पूरा मामला ?
जेडीयू ने  शराब छोड़ो, दूध पीओ अभियान का किया  आगाज .. जानिए पूरा मामला ?

NBL PATNA : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के महासचिव मनोज उपाध्याय के आह्वान पर नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर  शराब छोड़ो, दूध पियो कार्यक्रम आगाज किया गया ।

अभियान का आगाज करते हुए  श्री उपाध्याय ने कहा नशाखोरी समाज के लिए अभिशाप साबित हो रही है । समाज में युवाओं, गरीब मज़दूरों और मेहनतकश श्रमिक भाइयों को ड्रग्स, हेरोईन और शराब के धंधों में धकेल कर उनके घर-परिवार को उजाड़ने वाले माफिया सक्रिय है।ये माफिया जगह जगह दलाल बहाल कर रंगे सियार की भाँति समाज को अंदर अंदर  खोखला करने में लगे हैं ।

शराबबंदी के बावजूद अवैध तरीक़े से  अपना कारोबार चलाने वाले माफिया सरकार को बदनाम कर रहे हैं। इनके चंगुल में फंसे लोगों का घर-परिवार बर्बादी के कागार पर है जबकि ये माफिया मालोमाल हो रहे हैं। ऐसे शराब माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ जागृति अभियान की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर की जा रही है।  इसी क्रम में जदयू नेता ने 'शराब छोड़ो दूध पीओ'  का नारा बुलंद करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुरू हुआ यह अभियान न केवल नशे की लत के शिकार लोगों को नशा से मुक्ति दिलाकर उनके घर-परिवार में खुशहाली लाएगा बल्कि नशे के सौदागरों के मंसूबे को ध्वस्त करेगा। मौके पर लोगों को केसर युक्त दूध उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम का संचालन जाने माने एंकर रवि रंजन ने किया। मौके पर नगर परिषद की मुख्य पार्षद किरण उपाध्याय, कार्यपालक पदाधिकारी डा. सुजीत कुमार, वार्ड पार्षद राहुल कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद अफरोज आलम, रवि केसरी सहित अन्य पार्षद व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।