आरा में शराब उतारने के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस की चेनपुलिंग, पथराव...

आरा में शराब उतारने के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस की चेनपुलिंग, पथराव...

आरा : आरा-बक्सर रेलखंड पर आरा जंक्शन के आउटर के समीप सोमवार को बदमाशों ने शराब उतारने के लिए डाउन संघमित्रा एक्सप्रेस की चेनपुलिंग कर दी। चेनपुलिंग होते ही ट्रेन में चल रही आरपीएसएफ की एस्कॉर्ट पार्टी हरकत में आ गयी। ट्रेन से उतर एस्टॉर्ट पार्टी ने मौके पर ट्रेन से उतरे तीन असामाजिक तत्वों को पकड़ लिया। तब तक असामाजिक तत्वों को छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में इनके सहयोगी पहुंच गये और हंगामा करते हुए संघमित्रा एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। इससे यात्री दहशत में आ गये।

पथराव व हंगामा देख एस्कार्ट पार्टी के जवान सकते में आ गये। इस बीच भीड़ ने एस्कार्ट पार्टी के साथ धक्का-मुक्की कर पकड़े गए तीनों आरोपितों को छुड़ा लिया और सभी फरार हो गये। इस दौरान पुलिस ने तीन पिट्ठू बैग से 49 लीटर शराब भी बरामद की है। सुबह के पहर हुई इस घटना को लेकर कुछ देर तक अफरातफरी मची रही। कुछ देर के लिए ट्रेन आउटर पर ही खड़ी रही।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर रेल प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक आरोपित फरार हो गये। भीड़ भी भाग गई। इस मामले में दानापुर एएसआई शंकर रजक की ओर से आरा रेल थाने में तीन अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। हालांकि रेल पुलिस की ओर से बरामद शराब को लावारिस बताया जा रहा है।