लालू यादव ने किया नीतीश कुमार का स्क्रू टाइट --निखिल आनंद .. क्या है रणनीति ?
NBL DESK : भाजपा प्रवक्ता ने जेडीयू पर तंज कसते हुए कहा की लालूजी ने कांग्रेस के साथ मिलकर जेडीयू का स्क्रू गजब का टाइट कर दिया है। नीतीशजी के निजी सुविधाकर्ता ललन सिंह हाँफते हुए कह रहे हैं कि 'नीतीश पीएम हो' के नारे लगाओगे तो विपक्षी एकता को खतरा उत्पन्न हो जाएगा। क्या नीतीशजी अब राहुल गांधी का झोला-झंडा उठाकर जयकारा लगाएंगे।
आपको बता दे की 23 जून को विपक्षी एकता मीटिंग होना है ,जिसको लेके नीतीश कुमार को पीएम का चेहरा बताया जा रहा था । मगर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ कह दिया नीतीश जी पीएम का चेहरा नहीं है ,जिसके पार्टी बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है .