ऑक्सीजन मैन गौरव राय के प्रयास से एक छात्र और एक छात्रा को साइकिल और दो महिलाओं को सिलाई मशीन किया गया भेंट .. जानिए क्या है कारण ?

ऑक्सीजन मैन गौरव राय के प्रयास से एक छात्र और एक छात्रा को साइकिल और दो महिलाओं को सिलाई मशीन किया गया भेंट .. जानिए क्या है कारण ?
ऑक्सीजन मैन गौरव राय के प्रयास से एक छात्र और एक छात्रा को साइकिल और दो महिलाओं को सिलाई मशीन किया गया भेंट .. जानिए क्या है कारण ?

NBL PATNA : ऑक्सीजन मैन गौरव राय के प्रयास से एक छात्र और एक छात्रा को साइकिल और दो महिलाओं को सिलाई मशीन दिया गया।एक साइकिल बीजेपी की नेत्री विनीता मिश्रा ने अपनी स्वर्गीय पुत्री श्रद्धा मिश्रा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में और एक साइकिल पुष्कर कुमार ने अपनी माता जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में दिया। साइकिल और सिलाई मशीन श्री रिपुराज और धर्मजय ने अपने हाथो से दिया।इस अवसर पर रणजीत कुमार सिंह, और लाभंतुक के परिवार वाले भी उपस्थित रहे। गौरव राय ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया और बताया की आज तक हम लोगों के द्वारा 186ज़रूरतमंदों को साइकिल, 45सिलाई मशीन और 123 विद्यालय और कॉलेजों में सैनिटरी पैड वेण्डिंग मशीन लगवाया जा चुका है।गौरव राय ने बताया की आज हम लोग 61 हो गये है और हम लोग मिल कर अपने आस पास के ज़रूरतमंदों की जीवन में बदलाव की कोशिश में लगे हैं। श्री राय ने एक छात्रा सलोनी के स्कूल फीस देने की घोषणा किया।