भोजपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, लूट की घटना को अंजाम देने के कुछ ही घंटे के अंदर हथियार के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार...

आरा : भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा स्थित पेट्रोल पंप से लूटपाट कर भाग रहे दो अपराधियों को पुलिस ने कुछ घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूट के 45 सौ रुपए नगद, एक देसी पिस्टल, चार गोली, दो बाइक और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार लुटेरों में संदेश थाना क्षेत्र के कुटियारी गांव निवासी राजा यदुवंशी और बक्सर के अरक गांव निवासी हर्ष कुमार शामिल हैं।

दोनों को संदेश थाना क्षेत्र के कुटियारी गांव से गिरफ्तार किया गया है। इनमें हर्ष कुमार अपने ननिहाल संदेश थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव में रहता था। राजा यदुवंशी पूर्व से लूट और गोलीबारी में वांछित था। उसके खिलाफ आरा के नवादा और उदवंतनगर थाने में पहले से केस दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 9:40 बजे दोनों अपराधी पेट्रोल पंप पर काले रंग की बाइक से आए थे और नोजलमैन से बाइक में पेट्रोल भरवाकर पैसा मांगने पर पिस्टल भिड़ा दिए थे तथा बिक्री का करीब 5600 रूपये छीनकर भाग गए थे। इसे लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इस दौरान सदर एएसपी चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसके आधार पर कांड में संलिप्त राजा को चिह्नित किया गया। 

इस दौरान टीम ने पहले घटना को अंजाम देने वाले राजा यदुवंशी को खुटियारी गांव पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपने साथी हर्ष कुमार का नाम बताया। निशानदेही पर पुलिस ने हर्ष के ननिहाल नसरतपुर गांव में छापेमारी कर उसे भी धर दबोचा।

7.65 एमएम का एक पिस्टल तथा चार जिंदा कारतूस राजा यदुवंशी के घर से बरामद किया गया। जबकि, प्रत्युक्त मोटर साइकिल के अलावा एक और मोटरसाइकिल को भी जब्त किया। लूटी गई राशि में से करीब 4500 रूपये नकद भी बरामद कर लिया गया। टीम में संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, दारोगा विजय कुमार एवं संजय यादव शामिल थे।