पीएम की रैली की तैयारी का लिया जायजा, मंत्री प्रेम कुमार ने कहा- रैली ऐतिहासिक होगी...

मधुबनी : बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने मधुबनी सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल 2025 को मधुबनी में एक ऐतिहासिक सभा को संबोधित करेंगे। मंत्री ने कहा कि यह बिहार की अब तक की सबसे विशाल रैली होगी।
इसका आयोजन एनडीए के सभी घटक दलों के साथ मिलकर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की घोषणा करेंगे। रैली को लेकर मधुबनी सहित पूरे बिहार में जबरदस्त उत्साह है। खासकर महिलाएं और युवा इस कार्यक्रम को लेकर उत्साहित हैं। बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता रैली की सफलता के लिए जुटे हुए हैं।
वहीं जिला मंत्री दीप्ति राउत ने लोगों से इस ऐतिहासिक सभा में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह देश के विकास में भागीदार बनने का अवसर है। कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आमलोगों और महिलाओं में गजब का उत्साह और उमंग है। इसको लेकर एनडीए के सभी नेता गण और कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
वहीं दीप्ति राउत ने बताया कि लोहाणा गांव की सहनी समाज की 50 महिला प्रधानमंत्री के स्वागत में आएंगी। प्रधानमंत्री ने उन्हें मखाना बोर्ड देकर महिलाओं को रोजगार दिया।