आरा : दो शव बरामद, एक गेहूं के खेत से तो दूसरा अधीक्षण अभियंता के दफ्तर के पास हुआ बरामद...
आरा : भोजपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को दो शव बरामद हुए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया। पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव स्थित गेंहू के खेत से एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की मानें तो पानी में डूबने से युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है।
नवादा थाना क्षेत्र के के.जी रोड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समीप एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। शव के मिलने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का आलम रहा। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा की सूचना नवादा खाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
इसके पश्चात पुलिस शव की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक अज्ञात युवक की मौत ठंड लगने के कारण फोन प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।