महागठबंधन में शामिल हुई वीआईपी, राजद से मिलकर सामाजिक न्याय की मजबूती से लडेगी लड़ाई : मुकेश सहनी
पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) आज महागठबंधन में शामिल हो गई। वीआईपी प्रदेश में मोतिहारी, झंझारपुर और गोपालगंज सीट से चुनाव लड़ेगी। इसकी घोषणा आज राजद प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में राजद नेता तेजस्वी यादव ने की।
इस प्रेस वार्ता में शामिल वीआईपी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी को तीन सीट मिली है लेकिन वीआईपी सभी 40 सीटों पर चुनाव जीतने का काम करेगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में ही नहीं आने वाले चुनाव में बिहार में सरकार बदलेगी।
उन्होंने महागठबंधन में शामिल किए जाने पर सभी घटक दलों खासकर राजद को धन्यवाद देते हुए आभार जताया कि जब पार्टी बनाई थी, तब भी साथ मिला था और आज भी साथ मिला। उन्होंने कहा कि आज हमलोग इंडिया गठबन्धन का हिस्सा बने हैं और अभी आगे लड़ाई लड़नी है। हमलोग लालू प्रसाद की विचारधारा मानने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि संघर्ष की बदौलत इस मुकाम तक पहुंचा हूं।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने जिस सरकार को बनाया उसमे से हमे ही बाहर कर दिया गया। मेरे विधायक खरीद लिए गए पार्टी तोड़ने की कोशिश की गई। इसके बाद दो सालों से संघर्ष कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि हमारी मांग एकमात्र है कि जब देश एक है, एक प्रधानमंत्री है तो फिर दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषाद को आरक्षण है तो फिर बिहार, झारखंड में क्यों नहीं।
श्री सहनी ने कहा कि भाजपा मजबूरी में मदद लेती है, लेकिन उसके बाद भूल जाती है। उन्होंने कहा कि अपने लोगों को जागरूक करने के लिए मेहनत की। लोगों के हाथ मे गंगा जल देकर संकल्प करवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन दो लाख लोगों को भी रोजगार नहीं मिला। आज sc, st, ओबीसी के युवा सबसे अधिक बेरोजगार हैं।