'मैं दुखी हूं, मूड ऑफ है मेरा' : मरने से पहले युवक ने फेसबुक पर किया पोस्ट, फिर ट्रेन से कटकर दे दी जान...
आरा : दानापुर-पीडीडीयू रेल खंड पर कोईलवर स्टेशन के डाउन लाइन पर शुक्रवार को ट्रेन से कटकर अरवल निवासी एक युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने सूचना आरा रेल थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है युबक मरने से पहले फसबुक पर पोस्ट किया था। जिसमें लिखा, 'मैं दुखी हूं यार'। इस पोस्ट के बाद ही जिस ड्रेस में फेसबुक पर पोस्ट किया गया था।
वही, तलाशी के दौरान मृतक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र के कोहरौल निवासी प्रदीप पासवान का 25 वर्षीय पुत्री श्रवण कुमार के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लगभग सुबह करीब साढ़े दस बजे कोईलवर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी सासाराम-पटना सवारी गाड़ी से यह घटना हुई।
बताया जा रहा है, युवक जान बूझकर ट्रेन के नीचे आ गया। युवक के शव के समीप ट्रैक पर एक बैग पड़ा था। जिसमें उसका एडमिटकार्ड व सर्टिफिकेट था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रावण कुमार अपने रिश्तेदार को पहुंचाने के लिए चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा गांव आया था। जबकि दूर के परिचित से मिली जानकारी के अनुसार उसने घटना से दो घंटे पहले अपने फेसबुक पर दो पोस्ट किया था।
जिसमें लिखा था "हेलो वाइफ कैसी हो दुखी, ठीक होना बिल्कुल ठीक हैप्पी हैप्पी, श्रवण एंड दुखी"। वही, दूसरा पोस्ट "मूड ऑफ मेरा यार" आज के तारीख लिखा हुआ था। इस पोस्ट के बाद ही जिस ड्रेस में फेसबुक पर पोस्ट किया गया था। उसी ड्रेस में ट्रेन से कटा हुआ ट्रैक पर उसका शव पाया गया। जानकारी के अनुसार युवक की शादी नहीं हुई है। लेकिन शादीशुदा महिला से अफेयर की बात सामने आ रही है।