परबत्ता विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास हुआ है -डॉ संजीव
खगड़िया : परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार विधानसभा क्षेत्र कई जगहों पर योजनाओं का उदघाटन किया कन्हैयाचक गांव के मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत शिरोमणि आर डब्लू डी पथ से ठाकुरबाड़ी से चक्की बहरखाल तक जानें वाली सड़क का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। रहीमपुर गांव के भगवती मंदिर में चाहर दिवारी का लोकार्पण किया महेशलेट मोड़ में यात्री शेड जो बनकर तैयार था।
विधायक ने पिता काटकर उदघाटन किया। सौढ़ दक्षिणी पंचायत के मधुरापुर ढाला पर यात्री शेड उदघाटन किया सौढ दक्षिणी पंचायत के भरतखंड चौक से ड्यौढ़ी तक तक सड़क निर्माण का उदघाटन किया। कोलवारा पंचायत के तेलियाबथान से रोड संख्या 14 से बजरंग बली चौक तक सड़क जो बनकर तैयार है विधायक ने उदघाटन किया। महदीपुर पंचायत के झंझरा गांव के महादीपुर से झंझड़ा तक जानें वाली सड़क का उद्घाटन विधायक ने किया। जगह-जगह सभा भी हुई विधायक ने अपने संबोधन में कहा की परबत्ता विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास हुआ है।
सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, पेयजल, जैसे मूलभूत समस्याओं को हमने दूर किया है। चहुमुंखी विकास धरातल पर दिखाई दे रहा है। परबत्ता विधानसभा में अभूतपूर्व विकास और निर्माण कार्य सरकार ने करवाये हैं। जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचा है ने कहा कि जो यात्री सेठ के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से लोगों को धूप और वर्ष में विशेष सुविधा होगी वहीं सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने से भी लोगों को विशेष सुविधा मिलेगी उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति तक के लोगों के बीच विकास की रोशनी पहुंची है।
मौके आर एन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा सौढ उत्तरी मुखिया प्रतिनिधि उमेश कुमार सिंह मुखिया राम विनय मुखिया राजीव चौधरी जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुवोध साह जेडीयू उपाध्यक्ष मणिभूषण राय जदयू पूर्व प्रखंड ध्रुव कुमार शर्मा लाल रतन कुमार राहुल राज शिरो मुखिया शंकर सिंह निलेश मंडल राजेश यादव आदि मौजूद थे।