आरा : जांच में 10 बाइक चालक पकड़ाये, 5 हजार जुर्माना...

आरा : जांच में 10 बाइक चालक पकड़ाये, 5 हजार जुर्माना...

आरा : दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर गीधा ओपी की पुलिस ने कायमनगर में अंडरपास के समीप बुधवार को बीते देर रात सघन वाहन जांच अभियान लगाया। पुलिस ने दो पहिया और चारपहिया वाहनों का जांच किया।

इस दौरान वाहनों को जांच किया गया। दस बाइक से पांच हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। वाहन जांच अभियान का नेतृत्व गीधा ओपी की इंजार्ज प्रिया शीला ने किया। इस दौरान डिक्की के साथ-साथ कागजात की भी जांच की जा रही थी। इस बाबत इंजार्ज प्रिया शीला ने बताया कि दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था व अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

वहीं आपको बता दे की तेज तर्रार और ईमानदार दारोगा में प्रिया शीला की गिनती होती है। अपने क्षेत्र में ये जगह जगह चेकिंग अभियान चलाती है। इनके काम को देख क्षेत्र के लोग भी इनकी प्रशंशा करते है। गिधा ओपी इंचार्ज प्रियाशीला ने बताया कि 250 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है।

वहीं दुर्गापूजा में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने को प्रखण्ड कोईलवर के दो थाना कोईलवर, चांदी व गिधा ओपी ने कुल 829 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की है। कोईलवर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि शान्ति व्यवस्था को लेकर जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। बताया कि सप्तमी तिथि से थाना के अठारह पूजा पंडालों में बाइक से पेट्रोलिंग की जाएगी। सादे लिबास में पुलिस शरारती तत्वों पर निगरानी रखेंगी।

चांदी थानाध्यक्ष सौरव कुमार ने बताया कि शांति व्यवस्था के लिए 469 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई है। पूजा पंडालों में दंडाधिकारी समेत पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।