आरा : हाइवे पेट्रोलिंग का जायजा लेने रात में सड़क पर उतरे एसपी, ASI और सिपाही से शोकॉज...
आरा : सोमवार की देर रात नाइट पेट्रोलिंग का हाल जानने एसपी प्रमोद कुमार यादव सोमवार की रात फिर सड़क पर उतरे। इस दौरान एसपी ने शहर से सटे आधा दर्जन थाना क्षेत्रों का जायजा लिया।
इस दौरान ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर नगर के डायल 112 गाड़ी पर तैनात एक एएसआई और चालक सिपाही काे फटकार लगाई। निलंबन के पूर्व दोनों काे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शोकॉज का संतोषजनक जवाब नहीं देने पर दोनों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जायेगी। बाजार समिति के पास पैदल गश्ती से खुश एसपी की ओर से एक होमगार्ड और तीन डीएपी जवानों को मौके पर पुरस्कृत भी किया गया।
देर रात एसपी प्रमोद कुमार ने नवादा, नगर, मुफस्सिल, गजराजगंज, कृष्णगढ़, कोईलवर, उदवंतनगर और गीधा थाना क्षेत्रों के अलावा एसपी ने हाईवे सहित अन्य सड़कों और संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग की। आरा-बक्सर और आरा-पटना फोरलेन पर भी पेट्रोलिंग का हाल जाना। रास्ते में डायल 112 और थानों के गश्ती दलों से मिल जानकारी ली।
एसपी ने बताया कि पेट्रोलिंग, वाहन चेकिंग और धरपकड़ अभियान सहित पुलिस की अन्य गतिविधियों का जायजा लेने रात में निकले थे। नाइट पेट्रोलिंग, वाहन चेकिंग और धरपकड़ अभियान में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसे लेकर समय-समय पर वे खुद सड़कों पर निकलकर जांच करेंगे।