आरा : दो दिन बंद रहेगा बालू खनन, बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक; छठ को लेकर वि‍शेष सतर्कता...

आरा : दो दिन बंद रहेगा बालू खनन, बड़े वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक; छठ को लेकर वि‍शेष सतर्कता...
रंग बिरंगी लाइटों से सज धज के तैयार पिरो के पास डिहरा का सूर्य मंदिर...

आरा : भोजपुर जिले में शांतिपूर्वक छठ महापर्व संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कई बड़े कदम उठाए हैं। एक तरफ शनिवार की मध्य रात्रि से सोमवार तक जिले में बालू खनन पर रोक लगा दी गई है, वहींं आरा शहर के चारों तरफ से बड़े वाहनों के प्रवेश पर रविवार की सुबह से सोमवार की दोपहर तक प्रतिबंध लगा दिया है।

इन आदेशों पर कड़ाई से अमल करने के लिए एक दर्जन से ज्यादा ड्रॉप गेट बनाते हुए मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। दूसरी तरफ पूरे जिले में शांति व्यवस्था भंग न हो, इसके लिए 224 मजिस्ट्रेट तैनात किए जाने के साथ सैकड़ों पुलिस बलों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।

जिले के सोन और गंगा नदी के किनारे वाले प्रखंडों में छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की आवागमन में बाधा न हो और बालू घाटों के समीप बने छठ घाटों पर छठव्रती आराम से पूजा अर्चना कर सके, इसे देखते हुए दो दिन बालू खनन और परिवहन बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

इधर, आरा शहर में पर्व के मौके पर भारी भीड़ को देखते हुए शहर के एंट्री स्थान धरहरा, जीरो माइल और चंदवा मोड़ के पास ड्रॉप गेट बनाते हुए यहां से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रविवार की सुबह 10 बजे से सोमवार की दोपहर तक रोक लगा दी गई है।

महापर्व छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसे देखते हुए शनिवार की दोपहर डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव ने मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की।

इस दौरान सभी को असामाजिक तत्वों से कड़ाई से निपटने के साथ सुरक्षा के हर पहलू पर बारीक नजर रखने का का निर्देश दिया। डीएम और एसपी ने सभी पदाधिकारी को अल्टीमेटम दिया कि किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अफसर ने सभी मजिस्ट्रेट और पदाधिकारी को छठ घाटों पर मेडिकल टीम, पुलिस बल, अग्निशमन दस्ता और बिजली कंपनी के कर्मियों को लगातार तैनात रखने का निर्देश दिया है।

इसके साथ ही छठ महापूजा को देखते हुए सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद करते हुए अवकाश पर रोक लगा दिया है। बेलाउर के लिए आरा-अरवल मार्ग पर बने ड्रॉप गेट बेलाउर सूर्य मंदिर पर हजारों छठवर्तियों की उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए आरा-अरवल मार्ग पर बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। इसे कड़ाई से लागू करने के लिए तेतरिया और अगिआंव में ड्रॉप गेट बनाते हुए बड़े वाहनों के प्रवेश पर रविवार और सोमवार को रोक लगा दी गई है।

बेलाउर में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए हाई स्कूल के पास ड्रॉप गेट बनाते हुए वाहन पार्किंग स्थल और मध्य विद्यालय व सूर्य मंदिर के समीप ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। यहां पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगातार भ्रमण करते रहने का निर्देश दिया गया है। जिले के बड़े और खतरनाक घाटों पर एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम को रखा गया है। आरा और बेलाउर में खोला गया नियंत्रण कक्ष छठ पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की सूचना का आदान-प्रदान करने और उसके अनुसार तेजी से कार्रवाई करने के लिए जिला मुख्यालय और बेलाउर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 0618 2248701 और बेलाउर के नियंत्रण कक्ष का नंबर 95469 91262 व 94310 70397 है। दोनों नियंत्रण कक्ष पर विशेष मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है।

आरा में तीन गस्ती दल के साथ 28 मजिस्ट्रेट तैनात आरा शहर में छोटे-बड़े दो दर्जन घाटों पर छठ पूजा को देखते हुए कुल 28 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इनमें से तीन मजिस्ट्रेट को गश्ती दल में रखा गया है। दूसरी तरफ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 161 मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ 35 मजिस्ट्रेट को सुरक्षित के रूप में सभी थानों में तैनाती की गई है। इस तरह से जिले में कुल 265 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।