आरा : जब गद्दे से निकलने लगे 500-500 के नोट, गड्डी देख पुलिसकर्मियों के उड़े होश...

आरा : जब गद्दे से निकलने लगे 500-500 के नोट, गड्डी देख पुलिसकर्मियों के उड़े होश...

आरा : बिहार के भोजपुर में पुलिस ने बिस्तर के गद्दे से 8 लाख रुपये बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी का पिता नोटों का बिस्तर बनाकर सो रहे थे। बरामद आठ लाख गुजरात में हुई 36 लाख की चोरी के मामले से जुड़ा हुआ है। यह कार्रवाई भोजपुर जिला के धनगाई थाना क्षेत्र के दलिपपुर गांव में हुई है। मामले को लेकर पूरे इलाके में चर्चाओं का दौर जारी है। इसको लेकर दिन भर पूरे गांव में सनसनी फैली रही। पूरा मामला भोजपुर के धनगाई थाना क्षेत्र के दलिपपुर गांव से जुड़ा हुआ है।

दलिपपुर के रहने वाला बिट्टू गुजरात में कपड़ा कारोबारी दीपक भाई भंडारी के दुकान में काम करता था। पिछले सप्ताह 15 जून की रात दुकान में रखे 36 लाख 70 हजार रुपये लेकर बिट्टू फरार हो गया था। कारोबारी द्वारा शिकात दर्ज कराए जाने के बाद सूरत सिटी की सलाबतपुरा थाना की पुलिस छानबीन शुरू की थी। जांच के दौरान सीसीटीवी में बिट्टू की पहचान की गई थी।

फिर उसकी खोजबीन और गिरफ्तारी में जुटी गई। जांच के क्रम में गुजरात पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि भागने के बाद आरोपी ने सूरत में ही एक दुकान से एंड्रॉयड मोबाइल फोन खरीदा था। उसके बाद पुलिस ने मोबाइल दुकान से आरोपी के मोबाइल का आईएमइआई नंबर लिया। आरोपी ने जैसे ही मोबाइल में सिम डालकर एक्टिवेट किया। पुलिस ने मोबाइल ट्रैकर से उसका लोकेशन पता लगा लिया।

उसके बाद गुजरात की पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया और फिर भोजपुर पुलिस बिट्टु के घर पहुंच छानबीन शुरू की। मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी अनुसंधान के सहारे गुजरात पुलिस भोजपुर पहुंची, जहां की भोजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार से संपर्क कर इस बड़े मामले का उद्भेदन कर दिया।

जांच के दौरान पुलिस पुलिस ने पाया कि गर्मी कि दिनों में आरोपी बिट्टू के पिता सत्यनारायण सिंह नए गद्दे पर सो रहे हैं। गर्मी के दिनों में नया गद्दा पुलिस को हजम नहीं हुआ और फिर वह गद्दा की जांच करने लगी तो सारा माजरा सामने आ गया। गद्दे के अंदर से अचानक नोटों के बंडल निकलने लगे। माजरा देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान हो गए। पुलिस ने नया गद्दा को फाड़ा तो उसके होश उड़ गए। गद्दे से कुल 7 लाख 94 हजार रुपये मिले। पुलिस ने रुपये के साथ ही आरोपी बिट्टू के पिता सत्यनारयण सिंह को हिरासत मे लेकर गुजरात पुलिस को सौंप दिया है। फिलहाल गुजरात पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।