आरा : जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, अप्रैल में होनी थी शादी...
आरा : नवादा थाना क्षेत्र के कृषि भवन-ब्लॉक रोड स्थित ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात बिहार पुलिस के एक जवान ने शनिवार की देर शाम सर्विस इंसास रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सुरक्षाकर्मी ने अपने लाइसेंसी राइफल से माथे के बीचो-बीच गोली मारी है। मृतक जवान मूल रूप से पटना जिला के घोषवारी थाना क्षेत्र के शहरी गांव निवासी शिव पासवान का बेटा हेमंत कुमार (27) है। साल 2018 में बिहार पुलिस में बहाल हेमंत कुमार कृषि भवन-ब्लॉक रोड स्थित ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे। वह नवंबर से ही वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात था।
घटना की सूचना मिलते ही डीएम राज कुमार, एसपी प्रमोद कुमार, एएसपी परिचय कुमार और नवादा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित पुलिस के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
घटनास्थल से एक इंसास रायफल व एक खोखा मिला है। कांड में प्रयुक्त इंसास रायफल को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। इस दौरान घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी कराई गई। वे भोजपुर जिला बल में कार्यरत थे। 21 अप्रैल को ही जवान की शादी थी। घटना शाम करीब छह बजे की है। साथ में रह रहे सिपाही ने बताया कि हेमंत की अप्रैल में ही शादी होनी थी। दो-तीन दिन से हेमंत काफी गुमसुम और परेशान रहता था।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि नवादा थाना अंतर्गत कृषि भवन में रखे गए सुरक्षा में तैनात एक सिपाही संख्या-151 हेमंत कुमार मूलत मोकामा के रहने वाले हैं। भोजपुर जिला बल के 2018 में इसके सिपाही हैं। आज उनकी डेड बॉडी उनके रूम में पाई गई है। रूम का दरवाजा अंदर से लॉक किया हुआ था। खिड़की देखने से ज्ञात हुआ कि इनकी डेड बॉडी से काफी खून फैला हुआ है। इंसास राइफल उनके शरीर के पास पड़ी हुई थी। एक खोखा उनके इंसास राइफल का पड़ा हुआ था।
सूचना मिलते ही खुद पुलिस अधीक्षक भोजपुर, जिला पदाधिकारी भोजपुर और अन्य वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। मामले में साथी सिपाही से पूछने पर पता चला कि वो सब्जी लेने गया था। तभी सिपाही हेमंत ने शायद अपने से ही गोली मार ली। यह घटना दुर्घटना थी या आत्महत्या, इसकी प्राथमिक तौर पर अभी जांच की जा रही है। सिपाही के घरवालों को सूचित करते हुए पोस्टमॉर्टम और आगे की कार्रवाई की जा रही है।