जाति जनगणना पर कोर्ट में सुनवाई आज .. सरकार के लिए महत्वपूर्ण दिन .. पूरी जानकारी ?

जाति जनगणना पर कोर्ट में सुनवाई आज .. सरकार के लिए महत्वपूर्ण दिन .. पूरी जानकारी ?
जाति जनगणना पर कोर्ट में सुनवाई आज .. सरकार के लिए महत्वपूर्ण दिन .. पूरी जानकारी ?

बिहार सरकार के लिए आज का दिन अहम है। पटना हाइकोर्ट में  राज्य सरकार द्वारा राज्य में जातियों की गणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण को चुनौती देने वाली  याचिकाओं पर सुनवाई की  जाएगी। चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन की खंडपीठ ने इन मामलों पर सुनवाई करेगी।इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने जातीय  सर्वेक्षण पर राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगाने इंकार कर दिया था। गौरतलब कि पहले 4मई,2023 को पटना हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश  देते हुए जातीय सर्वेक्षण पर रोक लगा दी थी।

  पिछली सुनवाई में  चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन की खंडपीठ ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया था कि राज्य सरकार इस दौरान इक्कठी की गई आंकड़ों को शेयर व उपयोग  फिलहाल नहीं करेगी। सुप्रीम कोर्ट में  इस मामलें पर 14 जुलाई, 2023 सुनवाई की तिथि निर्धारित की गयी थी।

हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

आज होनेवाली सुनवाई इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई हो सकेगी। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा था कि अगर हाईकोर्ट से इस पर कोई फैसला नहीं होता है तो वह इस पर सुनवाई करेंगे।