वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में जदयू पार्टी के द्वारा परीक्षा नियंत्रक को हटाने के लिए कुलपति को आवेदन सौंपा गया...
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में जदयू पार्टी के विश्वविद्यालय अध्यक्ष आजाद सिंह के द्वारा परीक्षा नियंत्रक को हटाने के लिए कुलपति को एक आवेदन सौंपा गया है। जिसमें लिखा गया है कि बिहार के पटना में भ्रस्टाचार में संलिप्त नामजद अभियुक्त परीक्षा नियंत्रक अनवर इमाम को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त करने से लेकर परीक्षा नियंत्रक के कार्यकाल में कंप्युटर सेंटर से परीक्षा फल में बड़े पैमाने पर हुए त्रुटि का सुधार कैसे हुआ।
इसकी की जांच की मांग की गई है। इसके साथ ही कंप्युटर इंचार्ज पर विश्वविद्यालय द्वारा गठित जांच प्रतिवेदन पर हुए करवाई, बीएड, एमेड और पीएचडी के प्रवेश परीक्षा परिणाम, परीक्षा केंद्रों का निर्धारण एवं एकेडमीक परीक्षा परिणाम मे हुए टॉपर का जाँच, निजी बीएड, एमेड और डिग्री कोर्स के संस्थानों के परीक्षा फल का एसवियू या अन्य उच्चस्तरीय एजेंसी से करवाने की मांग की गई है।
वहीं बिहार सरकार द्वारा संविदा बहाली पर रोक के वाबजूद महंत महादेवानंद महिला कॉलेज, आरा भोजपुर मे पूर्व प्राचार्य के कार्यकाल मे नियुक्ति, वेतन निर्धारण( नियुक्ति देने वाले और लेने वाले) का एसवियू से जाँच करवाने की मांग।
तीसरे नंबर पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित एमबीए विभाग के कर्मचारी और लेक्चरर नियुक्ति,वेतन निर्धारण का एसवियू से जाँच की मांग और चौथी मांग विश्वविद्यालय मे गेस्ट फैकल्टी मे हुए नियुक्त सभी का संलग्नक पेपर जैसे "शिक्षण अनुभव प्रमाण पत्र ", आर्टिकल, सेमिनार, कॉन्फ्रेंस पेपर का एसवियू से या अन्य उच्चस्तरीय एजेंसी से करवाने संबंधी जांच की मांग की गई है।