आरा : अवैध खनन में तीन पोकलेन व बालू लदे पांच ट्रक जब्त, 80 लाख जुर्माना...

आरा : अवैध खनन में तीन पोकलेन व बालू लदे पांच ट्रक जब्त, 80 लाख जुर्माना...

आरा : बालू के अवैध खनन व ढुलाई की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में तीन पोकलेन व बालू लदे पांच ट्रक जब्त किये गये। छापेमारी दल में जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक, कोईलवर व बिहिया थानाध्यक्ष सहित जिला खनन कार्यालय में उपलब्ध सैप व दोनों थानों के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। कोईलवर थाना क्षेत्र में सोन नदी क्षेत्र की कचरा फैक्ट्री के आसपास और बिहिया थाना क्षेत्र के आसपास छापेमारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी के क्रम में कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन चौक के पास से अवैध बालू लदे तीन ट्रक व बिहिया थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे दो ट्रक पकड़े गये। कोईलवर थाना क्षेत्र में सोन नदी क्षेत्र के सुरौंधा टापू से अवैध खनन करती तीन पोकलेन पकड़ी गयी, जिसे जब्त कर कोईलवर थाना लाया गया। जब्त तीनों पोकलेन व पांचों ट्रकों के मालिक व चालक के विरुद्ध खनन विभाग की ओर से कोईलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

खनन विभाग ने बताया कि जब्त वाहनों पर 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विदित हो कि भोजपुर जिले में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक अवैध खनन, ढुलाई एवं भंडारण के विरुद्ध अब तक कुल 913 छापेमारी करते हुए 181 प्राथमिकी, 94 गिरफ्तारी, 7,06,589 घनफीट बालू जब्त और 940 वाहनों को जब्त करते हुए कुल 2032.85 लाख रुपये की वसूली की गयी है।

जिला प्रशासन की ओर से अवैध खनन, परिवहन समेत ओवरलोड के विरुद्ध हो रही ताबडतोड़ छापेमारी से अवैध खननकर्ताओं व पासिंग गिरोह में भय का माहौल बना है। जिला प्रशासन के अनुसार अवैध खनन एवं ढुलाई के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी एवं इसमे संलिप्त वाहनों एवं पासिंग गिरोह में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।