आरा : सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत पर लोगों का हंगामा, 55 गाड़ियों में तोड़फोड़, एक ट्रक जलाया...
आरा : बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर बुधवार की रात लोगों ने जमकर हंगामा किया। छोटे-बड़े ट्रकों को मिलाकर करीब 55 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक ट्रक में आग लगा दी। लोगों के हंगामे के कारण करीब 3 घंटे तक बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे जाम रहा।
दरअसल, बालू लदे अनियंत्रित ट्रक ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंद दिया। हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बुजुर्ग पीरो थाना क्षेत्र के मसहिरियां टोला गांव निवासी स्व. सिगासन राम के बेटे बलेश्वर राम (74) के रूप में हुई। वो पीरो बाजार पर सब्जी बेचते थे।
हादसे से गुस्साए लोगों ने जोरदार हंगामा किया और शव को सड़क के बीच-बीच रख आगजनी भी की। सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर पीरो थाना क्षेत्र के भागलपुर मोड़ के पास की है।
सड़क जाम की सूचना पर SDM अनिल कुमार, SDPO राहुल कुमार सिंह और पीरो थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने लगे। फिर जाम हटाया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया।