आरा : सुधा डेयरी द्वारा केंद्रीय विद्यालय में सहकारिता कार्यशाला का आयोजन...
आरा : अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह के अवसर पर सुधा डेयरी आरा द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आरा, भोजपुर के कक्षा 9 एवं 10 के छात्रों/छात्राओं के साथ सहकारिता व्याख्यान हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सुधा डेयरी, आरा के प्रबंध निदेशक, श्री धनंजय कुमार द्वारा सहकारिता क्षेत्र क विभिन्न पहलुओं एवं प्रयासों के साथ व्यक्ति की कार्यशैली एवं जीवनशैली को किस तरह सुदृढ कर एक बेहतर समाज एवं देश का निर्माण किया जा सकता है, इस विषय पर विस्तृत चर्चा किया गया। केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य, श्री एम०एस० अहमद द्वारा सहकारिता को सतत् बनाने एवं जीवन के हर मोड पर सहकारी कार्यशैली को अपनाने की अपील स्कूली चच्चों से की गई।
साथ ही कार्यशाला में सहकारिता विषयों पर विस्तृत चर्चा हेतु सुधा डेयरी, आरा के अन्य कर्मीगण श्री शिवशंकर श्रीवास्तव, श्री अरविन्द कुमार, श्री कुमार अभिषेक आनंन्द, सुश्री शिफाली भारद्वाज, श्री अनुराग प्रियदर्शी, श्री उमा शंकर मिश्रा, श्री उपेन्द्र प्रसाद भारती इत्यादि उपस्थित रहे एवं सुधा डेयरी प्रबंधन द्वारा स्कूली बच्चों के बीच उपहार का भी वितरण किया गया।