प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने का सियासी हलचल हुआ तेज .. जानिए कहा से लड़ेगी चुनाव ?
NBL DELHI :लोकसभा 2024 के जंग के ऐलान में महज छह महीने शेष हैं. सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्ष का इंडिया गठबंधन आमने सामने है. एक दूसरे को घेरने के लिए चक्रव्यूह रचा जा रहा है.इसमें कौन बाजी मारेगा ये तो भविष्य के गर्त में है लेकिन कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इसे लेकर तमाम पार्टियां मंथन कर रही हैं. कांग्रेस इस बार मोदी को घेरने की तमाम कोशिश कर रही है. वह कोई भी तीर ऐसा नहीं छोड़ना चाहती जो बेअसर हो. तो वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा से सियासी माहौल का पारा चढ़ गया है. प्रयंका के के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी पत्नी प्रियंका गांधी के चुनावी मैदान में उतरने को लेकर कहा है कि निश्चित रूप से प्रियंका को लोकसभा में होना चाहिए.उनके पास वो सभी योग्यताएं हैं, जो एक अच्छे नेता में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह वहां अच्छा काम करेंगी, वह वहां होने की हकदार हैं. इसलिए मैं निश्चित रूप से चाहूंगा कि कांग्रेस पार्टी इस पर विचार करेगी और उनके लिए बेहतर तैयारी करेगी. रॉबर्ट वाड्रा के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका वाड्रा रायबरेली या अमेठी से चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगी.