पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के पांचवें एवं छठे चरण की तैयारी अंतिम दौर में...

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के पांचवें एवं छठे चरण की तैयारी अंतिम दौर में...

पूर्णिया : दिनांक 13 नवंबर से नेपाल - दिल्ली एवं पूणिया कैंप के बीच मुकाबला खेला जाएगा। विजेता टीम को नगद पुरस्कार राशि 15000 एवं उपविजेता टीम को 11000 रुपया की नगद राशि पुरस्कार के दी जाएगी।

=================

आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता भी 13 नवंबर से शुरू हो रही है। जिसमें केनरा बैंक, पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब, अखण्ड इंडिया फाउंडेशन कसबा, बागा इलेवन, स्कूल निदेशक इलेवन, बिहार पुलिस, इनकम टेक्स इलेवन, अधिवक्ता इलेवन, फरमा इलेवन, अकाउंट इलेवन, ग्रीन पूणिया इलेवन , रजिस्टर ऑफिस इलेवन, समाजिक कार्यकर्ता इलेवन, प्रेस क्लब पूणिया, शिक्षक इलेवन एवं पूणिया प्रेस क्लब के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

=================

पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का पांचवां एवं छठा चरण दिनांक 13 नवंबर से शुरू होने जा रही है। प्रतियोगिता में नेपाल - दिल्ली एवं पूणिया कैंप के बीच मुकाबला जाएगा।

       पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा "सर " ने कहा कि युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा को निखारना का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। हर संभव मेरा प्रयास रहेगा कि समस्तीपुर के खिलाडी के तरह हमारे कोशी सीमांचल के खिलाडी भी राष्ट्रीय पलक प्रतिभा दिखा सके।

       ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 का पांचवां एवं छठा चरण दिनांक 13 नवंबर से जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में खेला जाएगा। साथ ही आमंत्रित क्रिकेट प्रतियोगिता भी खेली जाएगी।

      पूर्व क्रिकेटर सह प्रशिक्षक मो मंजर मोहशिम एवं सैयद जब्बार हुसैन के देख रेख में क्रिकेट का पीच तैयार की जा रही है। हरिओम स्पोर्ट्स प्रशिक्षण के युवा खिलाड़ी जमकर सहयोग कर रहे हैं। खिलाड़ियों में उत्साह देखने लायक है।

        नेपाल - दिल्ली एवं पूणिया प्रशिक्षण शिविर के खिलाड़ियों के बीच कलर यूनिफॉर्म एवं सफेद गेंदों में मुकाबला खेला जाएगा।