आरा : खड़ी टैक्टर में ऑटो ने मारी टक्कर, 11 छात्राएं घायल...
आरा : भोजपुर में शनिवार को सड़क हादसे में 11 छात्राएं घायल हो गई। जिले के नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव के पास शनिवार की दोपहर ऑटो ड्राइवर ने खड़ी ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो में सवार ड्राइवर समेत 11 छात्राएं जख्मी हो गई।
इस हादसे की सूचना ग्रामीणों ने डायल 1033 नेशनल हाईवे एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद सभी जख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां सभी जख्मियों का इलाज किया जा रहा है।
जख्मियों में शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव निवासी राजेश पांडेय की बेटी आरती कुमारी (22), सहजौली गांव निवासी रामाकांत चौधरी की बेटी पूजा कुमारी (22), बीरपुर गांव निवासी आकाजू पासवान की बेटी चंदा कुमारी (18), कुंडेश्वर गांव निवासी रामजी यादव की बेटी तारा कुमारी (18), बिहिया थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी महरूम कासिम की बेटी जूही कुमारी (17), कय्यूम अंसारी की बेटी मुस्कान खातून (17) और शाहपुर थाना क्षेत्र के सहजौली गांव निवासी कन्हैया गोंड का बेटा सह ऑटो चालक ओम प्रकाश (40) गोंड शामिल है। इस घटना में चार छात्राओं को हल्की चोट लगी है।
घटना में घायल आरती कुमारी ने बताया कि बिहार सरकार के तहत कुशल युवा में कंप्यूटर कोर्सेस में चयनित हुई थी। इसके बाद सभी लड़कियां शाहपुर ब्लॉक से ऑटो में बैठकर धनुपरा स्थित डीआरसीसी में अपना-अपना डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन कराने जा रही थी। तभी ऑटो वाले की गलती की वजह से सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे ऑटो पलट गया और इस हादसे में छह लड़कियों को काफी गंभीर चोट आई है। वहीं ऑटो ड्राइवर ओम प्रकाश ने बताया कि ऑटो तेज गति में नहीं थी। लेकिन सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर नहीं दिखाई दिया। जिसकी वजह से ऑटो पीछे से टकरा गई।