बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष ने सीएम से की मुलाकात, नए भवन का प्रस्ताव सौंपा

गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी के समीप स्थित खाली भूमि पर नए भवन के निर्माण का अनुरोध किया गया है।

बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष ने सीएम से की मुलाकात, नए भवन का प्रस्ताव सौंपा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को आज बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के लिए एक नए भवन के निर्माण संबंधी प्रस्ताव सौंपा गया। यह प्रस्ताव परिषद के अध्यक्ष प्रो. रणबीर नंदन द्वारा मुख्यमंत्री को भेंट किया गया।
प्रस्ताव में गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी के समीप स्थित खाली भूमि पर नए भवन के निर्माण का अनुरोध किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में सकारात्मक रुख दिखाते हुए अपने अधिकारियों को भवन निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
परिषद अध्यक्ष प्रो. रणबीर नंदन ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि धार्मिक न्यास परिषद को आधुनिक और कार्यक्षम भवन मिलने से धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को और अधिक संगठित रूप से संचालित किया जा सकेगा। उन्होंने इस पुण्य कार्य में सहयोग देने हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोटिशः आभार प्रकट किया।
इस निर्णय से धार्मिक न्यास परिषद की कार्यप्रणाली को मजबूती मिलेगी और राज्य में धार्मिक स्थलों के प्रबंधन व विकास की दिशा में एक नई शुरुआत मानी जा रही है।