पीएम के आगमन को लेकर भाजपा की तैयारी हुई तेज...

पीएम के आगमन को लेकर भाजपा की तैयारी हुई तेज...

मधुबनी : 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बिहार दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर मधुबनी में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। गठबंधन के तमाम दलों के बड़े नेता मधुबनी में कैंप कर रहे हैं और आयोजन से जुड़ी तैयारियों पर नजर रख रहे हैं। पीएम के दौरे को लेकर मधुबनी में एनडीए के घटक दलों के नेताओं की अहम बैठक हुई।

इस बैठक में जेडीयू सांसद ललन सिंह, संजय झा, बीजेपी सांसद डॉक्टर अशोक यादव, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, जिला मंत्री दीप्ति राउत सहित NDA के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री मधुबनी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री दिल खोलकर बिहार की मदद कर रहे हैं। 

बिहार में बचे खुचे विकास का काम नीतीश कुमार जिले में घूम घूमकर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री पंचायती राज दिवस पर केवल पंचायत की ही बात नहीं करेंगे बल्कि बहुत बड़ी घोषणाएं भी करेंगे। इस वर्ष बिहार में चुनाव होने हैं इसलिए प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं। इसी के साथ जदयू नेता ललन सिंह ने कहा कि मधुबनी और दरभंगा जिले की कुल 20 सीट पर 17 सीट एनडीए का कब्जा है।

वहीं जिला मंत्री दीप्ति राउत ने सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचने का आह्वान किया।

बैठक में मौजूद परिवहन मंत्री शीला मंडल, आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह, विधायक विनोद नारायण झा, विधायक अरुण शंकर प्रसाद, विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल सहित मधुबनी जिले के एनडीए के तमाम घटक दलों के नेता जिलाध्यक्ष और भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।