आरा : कॉलेज छात्र-छात्राओं से जबरन वसूल रहे हैं शुल्क...
आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत कई संबद्ध कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से नामांकन और परीक्षा शुल्क के नाम पर मनमानी राशि वसूली जा रही है। जबकि छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय को पहले ही ऑनलाइन नामांकन शुल्क दे चुके है। स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शुल्क के नाम पर कई संंबद्ध कॉलेजों में प्रति छात्र से 1600-2000 रूपए के बीच वसूली की जा रही है। छात्राओं को भी नामांकन शुल्क में छूट नहीं दी जा रही है। कॉलेज प्रबंधनों की इस मनमानी से छात्र-छात्राओं का आर्थिक शोषण हो रहा है। इनकी सुध लेना वाला कोई नहीं है। विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। संबद्ध कॉलेज में स्नातक नामांकन लेने के बाद छात्र-छात्राएं अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है।