नीतीश कुमार : अंतरंग दोस्तों की नजर से’ शीर्षक वाली पुस्तक का 3 जुलाई को लालू यादव करेंगे लोकार्पण .. पूरी जानकारी ?

नीतीश कुमार : अंतरंग दोस्तों की नजर से’ शीर्षक वाली पुस्तक का 3 जुलाई को लालू यादव करेंगे  लोकार्पण .. पूरी जानकारी ?
नीतीश कुमार : अंतरंग दोस्तों की नजर से’ शीर्षक वाली पुस्तक का 3 जुलाई को लालू यादव करेंगे  लोकार्पण .. पूरी जानकारी ?

NBL PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन पर लिखी गई एक नई किताब का लोकार्पण 3 जुलाई को होगा. ‘नीतीश कुमार : अंतरंग दोस्तों की नजर से’ शीर्षक वाली पुस्तक का लोकार्पण राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तीन जुलाई को पटना में करेंगे. लेखक उदयकांत ने नीतीश कुमार के जीवन के विविध पहलुओं को इस किताब में समेटा है. इसमें न केवल उनके राजनीतिक जीवन बल्कि उनकी निजी जिंदगियों सहित करीब 50 साल के सार्वजिनक जीवन के अनछुए पहलुओं को उजगर करने की कोशिश की गई है.


 किताब में यह भी बताया गया है कि कैसे नीतीश कुमार ने अपने पिता से राजनीतिक का पहला ककहरा सीखा. उनके पिता का बख्तियारपुर से शुरू हुआ राजनीतिक सफर बाद में नीतीश कुमार के लिए भी एक नई प्रेरणा का काम किया. प्रकाशकों की मानें तो इसमें जेपी आंदोलन हो या फिर नीतीश की मंजू सिन्हा से विवाह और उनके साथ के रिश्ते सभी पर कई ऐसे रोचक किस्से बताए गए हैं जो अब तक आम लोगों के लिए अनभिज्ञता थी.


राजकमल प्रकाशन समूह की ओर से ‘नीतीश कुमार : अंतरंग दोस्तों की नजर से’ किताब को प्रकाशित किया गया है. लेखक उदयकांत ने नीतीश कुमार की जिंदगी के कम ज्ञात पहलुओं से रूबरू कराने के लिए उनके ऐसे करीबी दोस्तों से कहानियां एकत्रित की हैं जो 50 साल से अधिक समय से उनके संपर्क में हैं. कांत ने कहा कि नेताओं की जीवनी उनकी राजनीतिक यात्रा के ईर्द-गिर्द घूमती है.


राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने कहा, ‘‘यह जीवनी नीतीश कुमार की जिंदगी के कई अंतरंग पहलुओं को सामने लाएगी जो पहले लोगों के सामने नहीं आए थे। यह प्रेरणादायक और हृदयस्पर्शी जीवनी है. यह खुशी की बात है कि बिहार के दूसरे सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश कुमार की जीवनी को राजकमल प्रकाशन ने प्रकाशित किया है.