आरा : आकाशीय बिजली गिरने से गेहूं के खेत में लगी आग...

आरा : भोजपुर जिले में एक बार फिर से अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। जहां की देर शाम अचानक आसमान में बादल छा गए, और जोरदार बारिश होने लगी। वही बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे। दूसरी तरफ इस मौसम में हुए बदलाव के कारण वज्रपात ने कहर बरपाया है। जहां आकाशीय बिजली गिरने के कारण तीन बीघे से ज्यादा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
पूरी घटना पिरो थाना क्षेत्र के बैसाडीह गांव से जुड़ा हुआ है। जहाँ मौसम में हुए बदलाव के कारण अचानक खेत में बिजली गिर गई। और आग लगने के कारण गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानो की आंखों के सामने ही गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम को वहां पहुंचने के पहले ही फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी। इसमें संजय उपाध्याय, अमरीश उपाध्याय, जनार्दन उपाध्याय, विंध्याचल उपाध्याय सहित आधा दर्जन किसानों के खेत में लगे गेहूं के फसल जलकर नष्ट हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।