आरा : चाचा ने नाबालिग भतीजी से किया दुष्कर्म, पुलिस गाड़ी से कूदकर हो गया था फरार, फिर धराया...
आरा : भोजपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने अपनी सगी नाबालिग भतीजी के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है। घटना गुरुवार शाम की है। चाचा के कुकर्म की जानकारी जब गांव वालों को हुई तो उसने उसकी जमकर पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस उसे इलाज इलाज कराने के लिए बिहिया अस्पताल ले गई।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी स्वर्गीय अयोध्या यादव का 40 वर्षीय पुत्र तूफानी यादव है। आरोपी पेशे से ड्राइवर है वह पिकअप वैन चलाता है। दो बच्चों का पिता है। शुक्रवार को पीड़ित 13 वर्षीय किशोरी की मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस बयान दर्ज कराने सहित आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस मामले में छात्रा की मां के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
इधर, पीड़ित किशोरी ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति गुरुवार की शाम भी वह अपनी सहेलियों के साथ ट्यूशन पढ़ने बिहिया गई थी। कोचिंग से ट्यूशन पढ़कर जब वह घर वापस घर लौट रही थी कि उसके चाचा तुफानी यादव पिकअप वैन पर अपने एक दोस्त के साथ उसी रास्ते से गुजर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने गाड़ी रोक दी और उसे घर छोड़ने की बात कही। इसके बाद वह उनके पिकअप पर बैठ गई। कुछ दूर आगे बढ़ाने के बाद उसके चाचा ने अपने दोस्त और उसकी सहेलियों को एक गांव के पास उतार दिया। इसके बाद वे उसे सुनसान बगीचा- झाड़ी की ओर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद पीड़ित किशोरी जब रोते-बिलखते घर पर पहुंची तो उसने इसकी जानकारी अपने स्वजनों को दी। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपित चाचा की धुनाई शुरू कर दी। बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
बिहिया थानाध्यक्ष उदय भानू सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित रास्ते में गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। तभी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दारोगा ज्योति कुमारी, पीएसआई पूजा कुमारी और डायल 112 के जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पीड़िता की मां के बयान पर प्राथमिकी कर उसे जेल भेज दिया है।